अल्लू अर्जुन की रिहाई: तेलंगाना हाई कोर्ट ने दी 4 हफ्ते की अंतरिम जमानत

'पुष्पा 2' की स्क्रिनिंग के दौरान संध्या थिएटर में हुई घटना की वजह से अल्लू अर्जुन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन अब हाई कोर्ट के आदेश के बाद एक्टर को रिहा कर दिया गया है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

दक्षिण भारत के मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाई कोर्ट से चार हफ्ते की अंतरिम जमानत मिल गई है, जिसके बाद वे जेल से रिहा हो गए हैं. उन्हें हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुए भगदड़ के मामले में गिरफ्तार किया गया था. निचली अदालत ने उन्हें 14 दिन की हिरासत में भेजा था, लेकिन बाद में हाई कोर्ट ने उन्हें राहत दी.

हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद, शुक्रवार रात तक जेल अधिकारियों को जमानत की प्रति नहीं मिली, जिसके कारण अल्लू अर्जुन को उस रात जेल में ही रहना पड़ा. उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच चंचलगुड़ा जेल भेजा गया था.

पूरा मामला क्या था?

इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी और उनका 8 साल का बेटा घायल हो गया था. महिला के परिवार ने शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके आधार पर हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया था. यह मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 105 और 118(1) के तहत चिक्कड़पल्ली थाने में दर्ज किया गया.

अगली सुनवाई कब होगी?

अल्लू अर्जुन ने 11 दिसंबर को तेलंगाना हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने महिला की मौत से संबंधित मामले में दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की अपील की थी. शुक्रवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद, हाई कोर्ट ने उन्हें 4 हफ्ते की अंतरिम जमानत दी और मामले की अगली सुनवाई 21 जनवरी 2025 तक के लिए स्थगित कर दी.

calender
14 December 2024, 07:58 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो