Allu Ramesh Death: तेलुगु एक्टर-कॉमेडियन अल्लु रमेश का 52 साल में निधन, साउथ इंडस्ट्री में पसरा मातम

Allu Ramesh Death: बीते दिन साउथ के पॉपुलर एक्टर-कॉमेडियन अल्लु रमेश का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि एक्टर का निधन कार्डियक अरेस्ट से उनके होमटाउन विशाखापट्टनम में हुआ है।

calender

 Allu Ramesh Death: तेलुगु के मशहूर एक्टर अल्लु रमेश 52 साल के उम्र में मंगलवार को दुनिया को अलविदा कह दिए हैं। अल्लु रमेश के निधन से पूरे साउथ इंडस्ट्री में मातम का माहौल छाया हुआ है। इंडस्ट्री के सभी सितारें एक्टर के निधन पर शोक जता रहे है। अल्लु रमेश के निधन के बारे में तेलुगु फिल्म मेकर आनंद रवि ने कहा है कि- एक्टर अपने अंतिम समय में अपने होमटाउन विशाखापट्टनम में थे।

आनंद रवि ने दी अल्लू रमेश की निधन की सूचना

बता दे कि साउथ इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म मेकर आनंद रवि ने एक्टर अल्लु रमेश की निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दिया है। आनंद रवि ने सोशल मीडिया पर अपनी और दिवंगत एक्टर अल्लू रमेश की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- 'पहले दिन से ही आप मेरे स्पोर्ट रहे हैं, मैं अभी भी अपने दिलो- दिमाग में आपकी आवाज को महसूस कर सकता हूं, 'रमेश गुरु', आपके निधन को डायजेस्ट नहीं कर पा रहा हूं, आप ने मेरे जैसे कई दिलों को छुआ है, 'मिस यू', !ओम शांति!

अल्लू रमेश ने साउथ के कई फिल्मों में कॉमिक रोल से तारीफ बटोरी

साउथ इंडस्ट्री में अल्लु रमेश अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं, फिल्मों में अपने कॉमिक से लोग को खूब एंटरटेन करते थे। दिवंगत एक्टर फिल्मों में अपनी कॉमेडी से लोगों को खूब हंसाया है। साल 2001 में आई फिल्म ‘चिरुजल्लू’ के साथ अल्लू रमेश ने एक्टिंग के दुनिया में अपने करियर का शुरुआत किया था। इस फिल्म के बाद ‘मथूरा वाइन’, विधि, ‘बाबाजी’, ‘नेपोलियन’ जैसे फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते है। 2022 में आखिरी बार फिल्म अनहोनी में अल्लू रमेश नजर आए था। बता दे कि अल्लु रमेश को मां विदकुल सीरीज में लीड रोल के पिता के अभिनय के लिए खूब तारीफें बटोरी थी। हालांकि अल्लू रमेश को साउथ इंडस्ट्री में पहचान ‘नेपोलियन’ और ‘थोलूबोम्मलता’ जैसी फिल्मों से मिली। . First Updated : Wednesday, 19 April 2023