अमेरिकन पॉप सिंगर Madonna कई दिनों से ICU में भर्ती, सभी सेलिब्रेशन टूर को किया गया पोस्टटपोन

Madonna admitted in ICU : अमेरिकन पॉप सिंगर मैडोना पिछले काफी दिनों से आईसीयू में भर्ती हैं। सिंगर 64 साल की हो चुकी हैं। हाल ही में वो अपने सेलिब्रेशन टूर की तैयारी कर रही थी हालांकि इस टूर को बीच में ही रोकना पड़ा है क्योंकि मैडोना गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

 

American pop singer Madonna Health Update: अमेरिका पॉप सिंगर मैडोना की तबीयत बीते कुछ दिनों से काफी खराब चल रही है जिसके चलते उन्हें न्यूयॉर्क सिटी में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। उनकी सेहत खराब होने के कारण सिंगर के कई सेलिब्रेशन टूर को फिलहाल कैंसिल कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सिंगर को चेरिश प्रोग्राम के दौरान गंभीर बैक्टीरियल इन्फेक्शन हो गया था जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मैनेजर ने दी सिंगर की हेल्थ अपडेट

अमेरिका पॉप सिंगर मैडोना की हेल्थ अपडेट उनके मैनेजर गाई ओसरी ने दी है. उन्होंने कहा कि मैडोना की तबीयत में सुधार लाने के लिए डॉक्टर कोशिश कर रहे हैं. गाई ओसरी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है- "शनिवार, 24 जून को मैडोना को गंभीर बैक्टीरियल इंफेक्शन हो गया था जिसके कारण वह कई दिनों से आईसीयू में रखा गया है, इस समय उनके सारे काम टूर को रोककर रखा गया है,  जैसे ही हमें सिंगर की हेल्थ अपडेट मिलेगी, हम आपके साथ शेयर करेंगे, टूर और शो की भी अनाउंसमेंट करेंगे"

मुश्किल घड़ी में सिंगर की बेटी है साथ-

रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, मैडोना अपने शो के लिए 12 घंटे काम  कर रही थी और रिहर्सल भी कर रही थीं. 24 जून को सिंगर बेहोश पाई गई थीं जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वही इस मुश्किल घड़ी में मैडोना की बेटी लियोन हर पल उनके साथ है और उनके साथ रहकर उनकी देखभाल कर रही हैं।

आपको बता दें कि मैडोने 7 बार ग्रैमी जीता है। पॉप सिंगर के रूप में म्यूजिक इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है।  साल 2020 में  मैडोना को टूर के दौरान एक दुर्घटना में हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी करानी पड़ी थी।

calender
29 June 2023, 11:02 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो