Amitabh Bachchan Birthday: अमर सिंह ने मौत से पहले अमिताभ से मांगी थी मांफी, जानिए दोस्ती टूटने की क्या थी वजह?

Amitabh Bachchan Birthday: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का आज अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं. महानायक के जन्मदिन के खास मौके पर आज आपको बताएंगे उनके खास दोस्त के बारे में, बताएंगे कि आखिर किस वजह से दोनों की दोस्ती में दरार आई थी.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Amitabh Bachchan Birthday: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और अमर सिंह की दोस्ती को मिसाल को तौर पर देखा जाता था. वो दोनों एक दूसरे पर जान छिड़कते थे. लेकिन एक दिन दोनों की दोस्ती में अचानक दरार आ गई. इसके बाद फिर कुछ भी कभी पहले जैसा नहीं हो सका. 1 अगस्त 2020 को अमर सिंह इस दुनिया को अलविदा कह गए. निधन से पहले अमर सिंह ने अस्पताल से ही एक वीडियो जारी कर अमिताभ बच्चन से माफी मांगी थी.

अमिताभ बच्चन का जन्मदिन 

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज 81वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर बिग बी के मुंबई स्थित आवास 'जलसा' के बाहर बड़ी संख्या में प्रशंसक उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए एकत्र हुए. देर रात अमिताभ बच्चन अपने घर से बाहर निकले और फैन्स का अभिवादन स्वीकार किया.

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन बड़े पर्दे के साथ-साथ छोटे पर्दे पर भी सक्रिय हैं और इन दिनों सोनी के लोकप्रिय टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के 15वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं. करीब 5 दशक तक लोगों के दिलों पर राज करने वाले अमिताभ बच्चन आज भी बॉलीवुड के मेगा स्टार बने हुए हैं. अमिताभ की जिंदगी से जुड़े कई ऐसे किस्से हैं जिन्हें जानने में उनके फैंस काफी दिलचस्पी रखते हैं. 

अमिताभ और अमर सिंह की दोस्ती 

अमिताभ बच्चन की ज़िंदगी में एक किस्सा मशहूर राजनेता अमर सिंह से उनकी दोस्ती को लेकर था. एक-दूसरे के प्रति समर्पित अमिताभ और अमर सिंह की दोस्ती में अचानक दरार आ गई, जो फिर कभी पहले जैसी नहीं हो पाई. 1 अगस्त 2020 को अमर सिंह ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया, जिसके बाद अमिताभ ने एक इमोशनल पोस्ट किया. हालांकि, निधन से पहले अमर सिंह ने अस्पताल से ही एक वीडियो जारी कर अमिताभ से माफी मांगी थी. जिसकी काफी चर्चा हुई थी. लेकिन इस बारे में दोनों ने कभी भी खुलकर बात नहीं की.

अनिल अंबानी की पार्टी में हुई थी लड़ाई  

जानकारी के मुताबिक, अमिताभ और अमर सिंह के बीच दरार जया बच्चन और अनिल अंबानी की पार्टी में हुई तकरार की वजह से हुई थी. इसके बाद अमर सिंह की बच्चन परिवार से दूरियां काफी बढ़ गईं. एक इंटरव्यू में अमर सिंह ने कहा था कि 'उस लड़ाई में अमिताभ बच्चन ने उनकी पत्नी जया का साथ दिया था. तभी से हमारे बीच दूरियां बढ़ती गईं.' इसके बाद अमर सिंह ने एक कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन के खिलाफ कई बड़े बयान भी दिये. हालांकि, इसके बावजूद अमिताभ बच्चन उन्हें और उनके पिता को जन्मदिन पर शुभकामनाएं भेजते रहे थे. 

अमर सिंह ने मांगी माफ़ी   

अमर सिंह ने अपने आखिरी वक्त में अमिताभ से माफ़ी मांगी थी. अमर ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि 'मैंने अमित और बच्चन परिवार के प्रति अनावश्यक बयान दिए, जिसके लिए मुझे खेद है.' उस दौरान अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन से दूर रहने के बाद उनके साथ अपने 10 साल के रिश्ते के बारे में भी बताया था. फेसबुक पर लिखी अपनी एक पोस्ट में अमर सिंह ने लिखा कि 'आज मेरे पूज्य पिताजी का निधन हो गया. अमिताभ बच्चन पिछले एक दशक से मुझे लगातार सन्देश भेजते आ रहे हैं. रिश्ता जितना करीब होता है, उसके टूटने का दर्द उतना ही तेज होता है.  

अमिताभ ने दी थी श्रद्धांजलि

आपको बता दें कि अमर सिंह के निधन के वक्त अमिताभ बच्चन कोरोना से संक्रमित थ. नानावती अस्पताल से ही उन्होंने अमर सिंह को श्रद्धांजलि दी.  

calender
11 October 2023, 08:20 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो