Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन की अस्पताल में भर्ती की खबर झूठ, बिग बी बोले- फेक न्यूज
Amitabh Bachchan: शुक्रवार सुबह अमिताभ बच्चन को लेकर खबर आई थी को वह अस्पताल में भर्ती है. हालांकि ये खबर झूठ है. बिग बी ने अपनी सेहत की खबर को फेक न्यूज बताया है.
Amitabh is not Hospitalized: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर बीते दिन खबर आई थी कि उनकी तबीयत खराब हो गई है और वह अस्पताल में भर्ती हैं. जिसके बाद उनके फैंस बेहद परेशान हो रहे थे तो और उनकी स्वास्थ को चिंता में थे. इस बीच अमिताभ बच्चन ने अपनी सेहत की खबर पर चुप्पी तोड़ते हुए अस्पताल में भर्ती होने की खबर को झूठ बताया है. उन्होंने अपनी सेहत की खबर को फेक न्यूज बताया है.
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अस्पताल में भर्ती होने की अफवाहों पर विराम लग गया. बिग बी को लेकर खबर आई थी कि उन्हें कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और फिर उन्हें डिसचार्ज कर दिया गया था. हालांकि, अस्पताल या उनके कार्यालय की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं की गई थी.
बिल्कुल स्वस्थ हैं अमिताभ बच्चन
खराब सेहत की खबर के बाद अमिताभ बच्चन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है. इस वीडियो में वह स्टेडियम से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं. तभी एक आदमी उनसे पूछता है कि आपकी तबीयत कैसी है जिसके बाद बिग बी हाथों से इशारा करते हुए कह रहे हैं कि सब कुछ ठीक है. वहीं अस्पताल में भर्ती की खबर पर कहा की फेक न्यूज़ है.
T 4951 - Humbled by the immense knowledge that the GREAT SACHIN possess about the game of Cricket .. spent such valuable time in the evening FINALS of the ISPL .. pic.twitter.com/CuwHiSBd3M
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 15, 2024
सोशल मीडिया पर कल टॉप ट्रेंड में थे अमिताभ बच्चन
आपको बता दें कि, 15 मार्च को दोपहर में खबरें आई थी कि अमिताभ बच्चन स्वास्थ्य संबंधी जांच के लिए कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल गए थे. वहीं कई जगह इंटरनेट पर ये भी खबर थी कि उन्हें एंजियोप्लास्टी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ताकि उनके पैर में ब्लॉकेज को दूर किया जा सकते हैं. हालांकि इस खबर पर अभिनेता की ओर से पुष्टि नहीं की गई थी. कल पूरे दिन सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन टॉप ट्रेंड में थे.