10 साल बाद फिर बड़े पर्दे पर नजर आएगी Piku, अमिताभ-दीपिका ने री-रिलीज का किया ऐलान
बॉलीवुड फिल्म पीकू अपनी रिलीज के 10 साल पूरे होने पर एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और इरफान खान अभिनीत यह फिल्म 9 मई 2025 को री-रिलीज होगी. इसकी घोषणा के साथ दीपिका ने इरफान को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट भी साझा की.

Piku re-release: बॉलीवुड फिल्म पीकू एक बार फिर सिनेमाघरों में दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है. इसकी रिलीज को 10 साल पूरे होने पर इसे 9 मई, 2025 को एक बार फिर से थिएटर्स में लाया जा रहा है. इस खास मौके पर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने फिल्म और स्वर्गीय इरफान खान को याद करते हुए लिखा कि यह फिल्म हमेशा उनके दिल के सबसे करीब रहेगी.
दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें महानायक अमिताभ बच्चन अपने किरदार भास्कर बनर्जी की यात्रा के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में फिल्म के कुछ यादगार पल भी दिखाए गए, जो दर्शकों को एक बार फिर भावनाओं से जोड़ देंगे.
इरफान खान को दीपिका पादुकोण ने किया याद
दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, "पीकू अपनी 10वीं सालगिरह मनाने के लिए 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में वापस आ रही है, ये फिल्म हमेशा मेरे दिल में रहेगी. उन्होंने आगे लिखा "इरफान, हम आपको मिस करते हैं... और हम हर समय आपके बारे में सोचते हैं."
बता दें कि इरफान को 2018 में न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर का पता चला था और 2020 में उनका निधन हो गया था.
2015 में हुई थी पीकू की पहली रिलीज
पीकू फिल्म 8 मई, 2015 को पहली बार सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह एक स्लाइस-ऑफ-लाइफ कॉमेडी ड्रामा है जिसे निर्देशक शूजीत सरकार ने निर्देशित किया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और इरफान खान प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे. साथ ही मौसमी चटर्जी, जिशु सेनगुप्ता और रघुबीर यादव जैसे अनुभवी कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं.
समीक्षकों और दर्शकों से मिला था भरपूर प्यार
फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि समीक्षकों से भी जबरदस्त सराहना हासिल की. ₹40 करोड़ की बजट में बनी इस फिल्म ने विश्वभर में ₹140 करोड़ से अधिक की कमाई की थी. अभिनय, पटकथा और संवादों की गहराई ने इसे एक यादगार सिनेमा बना दिया.
नेशनल अवॉर्ड्स और फिल्मफेयर में छाया पीकू
पीकू ने कई राष्ट्रीय और फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम किए. अमिताभ बच्चन को उनके किरदार भास्कर बनर्जी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला जो उनका चौथा नेशनल अवॉर्ड था. जूही चतुर्वेदी को सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथा और सर्वश्रेष्ठ संवाद के लिए दो राष्ट्रीय पुरस्कार मिले.
इसके अलावा फिल्म ने पांच फिल्मफेयर पुरस्कार जीते दीपिका पादुकोण को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (क्रिटिक्स), अमिताभ बच्चन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (क्रिटिक्स), शूजीत सरकार को सर्वश्रेष्ठ फिल्म (क्रिटिक्स), जूही चतुर्वेदी को सर्वश्रेष्ठ पटकथा और अनुपम रॉय को सर्वश्रेष्ठ बैकग्राउंड स्कोर के लिए नवाजा गया.


