Ammy Virk Birthday: कभी चपरासी एमी विर्क को कहता था गेटआउट, लेकिन एक गाने ने बदल दी किस्मत

Ammy Virk Birthday: पंजाब सिंगर एमी विर्क आज की तारीख में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।बचपन में तो सभी लोग सपने देखते हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं हैं कि सभी के सपने सच हो। बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो अपने सपने को सच कर पाते हैं।

calender
Courtesy: News wire
1/5

एमी पंजाब

एमी पंजाब के टॉप सिंगर्स में से एक माने जाते हैं, एक दौर ऐसा भी था जब म्यूजिक कंपनी का चपरासी भी उनके गाने सुनने के लिए तैयार नहीं होता था।

Courtesy: News wire
2/5

एमी बचपन

एमी बचपन में सपने देखते थे कि वह क्रिकेटर बन जाएं या फिर मसहूर सिंगर, यह बात तब की है जब एमी दूसरी या तीसरे कक्षा में पढ़ते थे।

Courtesy: News wire
3/5

पंजाब के मसहूर सिंगर

हालांकि वह क्रिकेटर तो नहीं बन सके, लेकिन पंजाब के मसहूर सिंगर बन चुके हैं, लेकिन एमी का यहां तक का सफर काफी मुश्किलों का सामना करने के बाद आया ।

Courtesy: News wire
4/5

इंटरव्यू

एमी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि जब मैं सिंगर बनना चाहता था तो म्यूजिक कंपनी के बाहर बैठा चपरासी भी मुझे भगा दिया करता था।

Courtesy: News wire
5/5

सिंगर

एमी के दिल में सिंगर बनने का शौक इस कदर सवार था कि उन्होंने दूसरी कक्षा में ही एक गाना याद कर लिया था। घर आने वाले महमान उनसे गाने सुनने थे। इस तरह का सिलसिला कक्षा 10वीं तक चला।