बिना टॉप पहने पिता के सामने आई अनन्या पांडे की बहन! चिक्की पांडे ने लगाई डांट, देखें वीडियो

Alanna Pandey Viral Clip: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनन्या पांडे हमेशा चर्चा में रहती हैं. उनकी फिल्मों और लुक्स की चर्चा हो रही है. लेकिन उनकी बहन हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. अलाना पांडे अनन्या की चचेरी बहन हैं और सोशल मीडिया पर उनका काफी प्रभाव है. उनके फोटोशूट से लेकर उनके फैशन स्टेटमेंट तक हर चीज पर चर्चा होती है. अलाना अपने बोल्ड लुक के लिए जानी जाती हैं. फिलहाल वह रियलिटी शो द ट्राइब में नजर आ रही हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Alanna Pandey Viral Clip: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनन्या पांडे हमेशा चर्चा में रहती हैं. उनकी फिल्मों और लुक्स की चर्चा हो रही है. लेकिन उनकी बहन हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. अलाना पांडे अनन्या की चचेरी बहन हैं और सोशल मीडिया पर उनका काफी प्रभाव है. उनके फोटोशूट से लेकर उनके फैशन स्टेटमेंट तक हर चीज पर चर्चा होती है. अलाना अपने बोल्ड लुक के लिए जानी जाती हैं. फिलहाल वह रियलिटी शो द ट्राइब में नजर आ रही हैं. 

बोल्ड और बेबाक अलाना ने अपने अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसकी इस वक्त खूब चर्चा हो रही है. लेकिन बाद में किसी कारणवश उन्होंने इसे हटा दिया, लेकिन तब तक यह वायरल हो चुका था. शो में दिखाया गया कि कैसे युवा भारतीय प्रभावशाली लोग लॉस एंजिल्स में खुद को स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं. जावेद जाफरी की एक बेटी भी हैं.

अलाना अपने पिता के सवाल से हुई परेशान 

अलाना ने सोशल मीडिया पर शो की एक क्लिप साझा की. जो तेजी से वायरल हो गया. उस वीडियो में अलाना अपने परिवार के साथ बैठी नजर आ रही हैं. उन्होंने हरे रंग की ब्रालेट और सफेद ट्राउजर पहना हुआ है. उनके पिता चिक्की पांडे सामने बैठे नजर आ रहे हैं. अलाना के पिता इन कपड़ों के बारे में कुछ टिप्पणी करते हैं, लेकिन इससे वह असहज और परेशान हो जाती है.

क्या आप टॉप पहनना भूल गईं?

अलाना के पिता चिक्की पांडे उनसे पूछते हैं कि क्या आप अपनी शर्ट पहनना भूल गईं? लेकिन अपने पिता का ये सवाल सुनकर अलाना थोड़ी असहज हो गईं. वह पूछती है- क्या पूछ रहे हो? इस पोशाक में क्या समस्या है? यह सुनकर उसके पिता कहते हैं- क्या तुम्हें नहीं लगता कि तुम्हें शर्ट पहनने की जरूरत है? इस पर अलाना कहती हैं- ये शर्ट है उनका जवाब सुनकर उनके पिता उन्हें बताते हैं कि- ये LA (लॉस एंजिलिस) नहीं, बल्कि बांद्रा है. अलाना कहती हैं- ये (टॉप) ब्रैलेट है. चिक्की पांडे फिर कहती हैं- ब्रैलेट? यानि ब्रा ढकी हुई होनी चाहिए. 

 अलाना ने एक प्यारे से बेटे को दिया जन्म 

उनकी बातचीत शो 'द ट्राइब' से है, जिसमें अलाना की मां भी नजर आ रही हैं. अलाना का ये वीडियो वायरल हो गया है. लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. अलाना शादीशुदा है. मार्च 2023 में उन्होंने अमेरिकी फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर आइवर मैक्रे से शादी की. कुछ महीने पहले उनके परिवार में एक नन्हें बच्चे का आगमन हुआ. अलाना ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है.

calender
08 October 2024, 06:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो