सारा अली खान को देख अनन्या पांडे बदल लेती थीं रास्ता, बताया स्कूल का अनोखा किस्सा

Sara Ali Khan:बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे सारा अली खान की अच्छी दोस्त हैं, हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में अन्नया ने अपने स्कूल का किस्सा शेयर किया है. उन्होंने बताया स्कूल में वे सारा से कितना डरती थीं. उन्होंने अपने बचपन के डर के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि वो स्कूल के दिनों में से सारा को देखकर अपना रास्ता बदल लेती थीं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Sara Ali Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ-साथ कई स्टार किड्स के बीच काफी अच्छी दोस्ती है और ये अक्सर साथ में घूमने-फिरने और हैंगआउट करने जाते हैं. सुहाना खान, अनन्या पांडे और शनाया कपूर के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है और ये एक दूसरे की BFF हैं. हाल ही में हुए एक इंटव्यू में बताया कि स्कूल में सारा का नेचर कैसा था. 

अनन्या डरती थीं सारा से 

अनन्या पांडे और सारा अली खान के बीच की दोस्ती सोशल मीडिया पर काफी देखी गई है. हाल ही में एक बातचीत में अनन्या ने बताया कि स्कूल में सारा उनसे तीन साल सीनियर थीं. अनन्या ने याद आया कि सारा का स्वाभाव स्कूल में बहुत ही बड़बोला था जिसकी वजह से वो उनसे 'डरती' थीं. अनन्या ने कहा कि मैं वास्तव में स्कूल में उनसे छिपती थी क्योंकि मैं उनसे डरती थी.

अनन्या सारा की जूनियर थीं 

अनन्या ने  स्कूल के दिनों की यादें शेयर करते हुए बताया कि, 'सारा बहुत ही स्ट्रेटफॉर्वर्ड लड़की है. वो मुझसे तीन साल सीनियर थी. किसी के सामने बेझिझक बोलने वाला उसका स्वभाव तो अभी भी है लेकिन स्कूल में ये ज्यादा था. अगर वो कहीं स्कूल में सीढ़ियों से उतर रही होती थी तो उसे देखकर मैं अपना रास्ता बदल लेती थी. वह बहुत मुंहफट थी'.

सारा थीं अनन्या से सीनियर

स्कूल के दिनों की यादें शेयर करते हुए अनन्या ने मिड डे के हवाले से कहा, 'सारा बहुत ही स्ट्रेटफॉर्वर्ड लड़की है. वो मुझसे तीन साल सीनियर थी. किसी के सामने बेझिझक बोलने वाला उसका स्वभाव तो अभी भी है लेकिन स्कूल में ये ज्यादा था. अगर वो कहीं स्कूल में सीढ़ियों से उतर रही होती थी तो उसे देखकर मैं अपना रास्ता बदल लेती थी. वो बहुत मुंहफट थी'. 

calender
26 October 2024, 01:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो