अनन्या पांडे की एक गलती से सुहाना का नंबर हुआ था लीक, पढ़ें पूरा किस्सा

Ananya Panday And Suhana Khan : अनन्या पांडे की थ्रिलर 'सीटीआरएल' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. एक्ट्रेस की ने इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान बताया कि कैसे उनकी वजह से सुहाना खान को भारी दिक्कत का सामना उठाना पड़ा था. अनन्या पांडे ने बताया कि कैसे सोशल मीडिया पर उन्होंने सुहाना का नंबर लीक कर दिया था.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Ananya Panday And Suhana Khan:  अनन्या पांडे फिल्म CTRL नेटफ्लिक्स में रिलीज हो चुकी हैं, जो साइबर क्राइम से जुड़ी एक थ्रिलर है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. एक्ट्रेस ने हाल में ऑनलाइन प्राइवेसी से जुड़ी दो घटनाओं का जिक्र किया है. अनन्या पांडे ने उन पलों को याद किया जब उन्होंने गलती से सोशल मीडिया पर अपना और सुहाना खान का कॉन्टेक्ट नंबर शेयर कर दिया था.

अनन्या पांडे ने नेटफ्लिक्स इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने एक बार अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सुहाना के नंबर का स्क्रीनशॉट शेयर किया था. अनन्या से जब साइबर खतरों पर बात करते हुए पूछा गया कि क्या उनका नंबर कहीं भी किसी डेटाबेस पर नहीं है, तो वे बोलीं, ‘नहीं मैंने एक बार गलती से अपना नंबर लीक कर दिया था. 

अनन्या ने सुनाया किस्सा

अनन्या ने बताया कि उन्होंने एक बार अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सुहाना के नंबर का स्क्रीनशॉट शेयर किया था. ये तब हुआ था, जब मैं एक इंटरव्यू कर रही थी. किसी वजह से मेरा फोन छीन लिया गया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस था और इंटरव्यू शुरू हो रहा था. कुछ रिपोर्टर आए और मुझसे बात करने के लिए मेरा नंबर मांगा. उन्होंने इंटरव्यू के साथ मेरा नंबर यूट्यूब पर डाल दिया, जो बाद में लीक हो गया.’

सुहाना खान का जब नंबर हुआ लीक

अनन्या पांडे ने बताया कि, ‘एक बार मैंने गलती से सुहाना का नंबर लीक कर दिया था. फिर मुझे लगा कि सुहाना फोन उठा नहीं रही हैं. मैंने फोटो का स्क्रीनशॉट लिया और उसे इंस्टाग्राम पर डाल दिया और वहां उनका नंबर मौजूद था. फिर सुहाना खान ने मुझे फोन किया, ‘सुनो, मेरा नंबर हैक हो गया.’ मैंने कहा, ‘हे भगवान. क्या हुआ सुहाना? इसके पीछे बड़ी क्रेजी स्टोरी है. फिर किसी ने उन्हें बताया कि ये सब मैंने किया है.’

अनन्या पांडे का करियर

अनन्या ने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. बाद में, उन्होंने ‘खाली पीली’, ‘गहराइयां’, ‘ड्रीम गर्ल 2’ और ‘खो गए हम कहां’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया था. उनका पहला ओटीटी शो ‘कॉल मी बे’ हाल में प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ था. बता दें कि अनन्या की CTRL एक साइबर-थ्रिलर है जिसमें उनके कोस्टार विहान समत हैं. अनन्या और विहान ने एक इन्फ्लूएंसर कपल नेल्ला और जो की भूमिका निभाई है.

calender
05 October 2024, 08:31 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो