अदनान ने एंड्रयू टेट को बताया किससे आती है बदबू, दिलजीत के फेवर में मुंहतोड़ जवाब

Andrew Tate Comment On Diljit Dosanjh: पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ और उनके फैन पर कमेंट करने वाले अमेरिकी-ब्रिटिश पर्सनैलिटी एंड्रयू टेट को अदनान सामी ने मुहतोड़ जवाब दिया है. इसके बाद दिलजीत के फैन अदनान के समर्थन में उतर आए हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Andrew Tate Comment On Diljit Dosanjh: प्रसिद्ध पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) पर हाल ही में अमेरिकन-ब्रिटिश पर्सनैलिटी एंड्रयू टेट (Andrew Tate) द्वारा नस्लीय टिप्पणी किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया हुई है. दिलजीत के फैंस और अन्य हस्तियों ने इसका कड़ा विरोध किया है. इस लिस्ट में गायक अदनान सामी (Adnan Sami) भी शामिल हैं. अदनान ने एंड्रयू टेट को उनके अतीत की याद दिलाकर करारा जवाब दिया है.

इन दिनों दिलजीत दोसांझ अपने दिल-लुमिनाटी टूर को लेकर भारत में सुर्खियों में हैं. 26 अक्टूबर से दिल्ली में शुरू हुए इस टूर में उनके फैंस की बड़ी संख्या देखने को मिली. सोशल मीडिया पर उनके इस पावरफुल कॉन्सर्ट के वीडियो और तस्वीरें छाए हुए हैं. इसी बीच नस्लीय टिप्पणी से दिलजीत और उनके फैंस को निराशा का सामना करना पड़ा है.

एंड्रयू टेट का विवादास्पद बयान

एंड्रयू टेट ने दिलजीत दोसांझ के प्रति नस्लीय टिप्पणी की. एक वायरल वीडियो में दिलजीत को अपने एक फैन को जैकेट देते हुए देखा गया, जिस पर एंड्रू ने व्यंग्य करते हुए कहा कि "इसमें करी की बदबू आ रही होगी." इस टिप्पणी ने दिलजीत के प्रशंसकों को आहत किया. इसके बाद सोशल मीडिया पर एंड्रू की आलोचना शुरू हो गई.

अदनान सामी का करारा जवाब

अदनान सामी ने एंड्रयू टेट को उनके इस भद्दे कमेंट के लिए फटकार लगाई. अदनान ने इंस्टाग्राम पर दिलजीत और एंड्रू की तस्वीरों का कोलाज शेयर किया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अदनान ने लिखा 'गलत… इसमें ‘प्यार’ की खुशबू आ रही थी और सबसे अच्छी बात ये थी कि दर्शकों में से कोई भी ‘बलात्कारी’ या ‘बाल तस्कर’ नहीं था. जैसा कि आपके ऊपर आरोप लगा है. आपको गिरफ्तार भी किया गया है. बदबू तो आपसे आती है. इसलिए चुप रहो."

सोशल मीडिया पर एंड्रयू टेट की आलोचना

एंड्रयू टेट की टिप्पणी के बाद से सोशल मीडिया पर लोग जमकर उनकी आलोचना कर रहे हैं. कई लोग इसे नस्लीय भेदभाव के उदाहरण के रूप में देख रहे हैं. अदनान सामी की टिप्पणी के बाद दिलजीत के फैंस ने अदनान का समर्थन किया और एंड्रयू टेट को उनकी नस्लीय सोच के लिए लताड़ लगाई.

दिलजीत के कॉन्सर्ट का वायरल वीडियो

दिलजीत दोसांझ का यह वीडियो, जिसमें वह एक फैन को जैकेट देते नजर आए. इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इसे दिलजीत के दयालु और विनम्र स्वभाव का प्रतीक मान रहे हैं. एंड्रयू की नस्लीय टिप्पणी ने इस मामले को और चर्चा में ला दिया है, परंतु फैंस ने इसे दिलजीत के समर्थन का एक मौका बना लिया है.

calender
31 October 2024, 03:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो