कभी बॉलीवुड में चलता था सलीम-जावेद का सिक्का, जानिए फिर कैसे बदली पूरी कहानी
Angry Young Men: सलीम खान और जावेद अख्तर ने 70 के दशक में कई कालजयी फिल्मों में काम किया है. ये जोड़ी उस समय हिंदी सिनेमा की सबसे बेमिसाल जोड़ी थी. इसी जोड़ी ने सिनेमा में आ रही परम्पराओं को भी तोड़ा लेकिन बाद में चलकर इनकी जोड़ी ही टूट गई. ये वो जोड़ी है जिनके नाम पर फिल्में बिकती थी जो आज के समय में किसी फिल्म लेखक के लिए इस तरह का स्टारडम की कल्पना करना भी मुश्किल है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर ये जोड़ी क्यों टूट गई.
Angry Young Men: गोल्डन एरा के सुहाने सिनेमा को एंग्री यंग मैन के दौर में लेकर जाने वाली जोड़ी सलीम-जावेद बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं. हाल ही उनकी फिल्म एंग्री यंग मैन रिलीज हुई जिसकी वजह हर तरफ इस जोड़ी की चर्चा हो रही है. यह फिल्म एक डॉक्यू सीरीज है जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहा था. इस सीरीज में उन दो राइट्रस की जोड़ी दिखाई गई है उन्होंने साथ में कई सुपरहिट फिल्मों के लिए स्क्रिप्ट लिखी है. प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'एंग्री यंग मेन- द सलीम-जावेद स्टोरी' इस लेखक जोड़ी के उसी सुनहरे दौर में ले जाती है जब वो बॉलीवुड में सबसे दमदार जोड़ी माने जाते थे.
प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'एंग्री यंग मैन- द सलीम-जावेद स्टोरी' की तीन एपिसोड्स है जो लगभग 45 मिनट के हैं. इस तीन एपिसोड में सलीम-जावेद के उदय, उत्थान और पतन के साथ निजी जिंदगी की झलक भी पेश करती है. बता दें कि इस डॉक्यूमेंट्री को सलमान खान फिल्म्स और फरहान अख्तर की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने सीरीज का निर्माण किया है.
सलीम-जावेद ने फिल्मों में 'मां' के रोल को दिया अहमियत
सलीम-जावेद ने जिस भी फिल्म में काम किया जिसमें मां के किरदार को खूब अहमियत दी है. उन्होंने फिल्मों नायिका की भूमिकाओं को भी अहमियत दी. आपने 'दीवार' की निरूपा राय या फिर त्रिशूल की राखी के किरदार को देखा ही होगा. ये किरदार सलीम-जावेद की कलम का कमाल का है. डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'एंग्री यंग मैन- द सलीम-जावेद स्टोरी' में सलीम खान ने मां को रोल पर बात करते हुए बेहद इमोशनल होते हुए नजर आ रहे हैं. बचपन में ही सर से मां का साया हट जाने को दुख उनके चेहरे पर साफ साफ देखा जा सकता है. यही वजह है कि फिल्मों में उनके गढ़े गए कसक मां के किरदारों में नजर आती है.
हॉलीवुड फिल्म का कॉपी करने का इल्जाम
सलीम-जावेद की जोड़ी जब पूरी तरह से बूलंदियो पर पहूंच गई थी तब उनपर हॉलीवुड फिल्म का कंटेंट चुराने के इल्जाम भी लगे थे. इस बारे में सलीम अपने डाक्यूमेंट्री में बेबाकी से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने शोले फिल्म का जिक्र करते हुए कहा कि शोले का सिक्के वाला सीन हॉलीवुड फिल्म गार्डन ऑफ ईविल से प्रेरित था. हालांकि, उन्होंने ये बात भी साफ किया कि शोले में जय सिक्का उछाल कर फैसला करता है तो गार्डन ऑफ ईविल में ताश के पत्ते फेंके जाते हैं.
क्यों टूटी सलीम जावेद की जोड़ी?
सलीम जावेद की जोड़ी ने 22 ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम किए हैं. हालांकि जब ये जोड़ी टूटी तो सिनेमाघर मालिकों से लेकर निर्माता और कलाकार भी सोच में पड़ गए आखिर ये दोनों अलग कैसे हो गए. उनकी जोड़ी को टूटते देख सभी सकते में इसलिए भी आ गए थे क्योंकि, उस दौर में फिल्मों को कामयाबी काफी हद तक इन्ही जोड़ी पर टिकी होती थी. हालांकि यो जोड़ी क्यों टूटी न इस डॉक्यूमेंट्री में बताई गई है और न ही सलीम- जावेद ने इसका कारण बताया है. सलमान ने कहा कि एक शाम सलीम घर आए और मां सलमा से बोले के वो दोनों अलग हो रहे हैं.