Animal Advance Booking: शुरू हुई 'एनिमल' की ताबातोड़ एडवांस बुकिंग, ओपनिंग डे पर धमाल मचाएगी रणबीर कपूर की फिल्म?

Animal Advance Booking: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. हालांकि फिल्म की एडवांस बुकिंग रिलीज के 6 दिन पहले ही शुरू हो गई है. अब तक इस फिल्म के 23 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

 Animal Advance Booking: रणबीर कपूर की मच अवेटेड फिल्म एनिमल काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है. इस फिल्म को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अभी भी दर्शकों को फिल्म देखने के लिए 6 दिन इंतजार करना पड़ेगा. इस बीच मेकर्स फैंस की एक्साइटमेंट को देखते हुए फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी है. रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक फिल्म के 23,000 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं.

50 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है रणबीर कपूर की एनिमल-

एनिमल की क्रेज देखते हुए और रिलीज के 6 दिन पहले एडवांस बुकिंग को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि, फिल्म पहले दिन की कमाई में कई रिकॉर्ड तोड़ेगी. सैकनिल्क के रिपोर्ट के मुताबिक, एनिमल घरेलु बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले दिन लगभग 50 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. हालांकि यह सिर्फ अंदाजा लगाया गया है लेकिन अगर वाकई फिल्म ने 50 करोड़ की ओपनिंग करती है तो यह सलमान खान की फिल्म टाइगर का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. बता दें कि, टाइगर 3 ने रिलीज के पहले दिन 44 करोड़ कमाए थे.

कैसी है फिल्म की कहानी-

आपको बता दें कि रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' की कहानी की बात करें तो हाल ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. ट्रेलर वीडियो में बाप-बेटे के रिश्ते को दिलचस्प तरीके से दिखाया गया है. खास बात यह है कि, ट्रेलर में रणबीर कपूर के बचपन से लेकर जवानी और बुढ़ापे तक का रूप दिखाया गया है. फिल्म में रश्मिका मंदान संग रणबीर कपूर की शानदार केमिस्ट्री दिखाई देने वाली है. इसके अलावा सुपरस्टार बॉबी देओल का भी दमदार लुक देखने को मिलेगा.  

calender
25 November 2023, 05:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो