Animal Box Office Collection Day 18: फिल्म 'एनिमल' को देखने के लिए लोगो की अभी भी लाइन लगी हुई है. फिल्म को रिलीज हुए 18 दिन हो चुके है. संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म काफी ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में से एक बन गई है. साथ ही फिल्म 'सैम बहादुर' एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
'एनिमल' दर्शकों को काफी पसंद आ रही है, इस फिल्म में 18 दिन रिलीज के बाद भी फिल्म भरपूर कमाई कर रही है. फिल्म ने रविवार को 13 करोड़ के आसपास कमाई करी थी . फिल्म वर्किंग डेज में भी देखी जा रही है. फिल्म का क्रेज बरकरार दिखाई नजर आ रहा है.
सभी भाषाओं में कमाए इतने करोड़
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' को हिंदी के अलावा और भी भाषा में रिलीज किया है. फिल्म तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज हुई है. साथ ही फिल्म ने सबसे ज्यादा तेलुगु भाषा में फिल्म ने जमकर कमाई की है. रविवार को 17वें 13.5 करोड़ के आसपास का कलेक्शन करने वाली इस फिल्म ने सोमवार को अच्छी कमाई की.
डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर कमाई
इसके अलावा बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी स्टारर 'एनिमल' ने 18वें दिन तमिल भाषा में 2 लाख रुपये और तेलुगु में 41 लाख रुपये का बिजनेस किया है. तमिल भाषा में 'एनिमल' का कलेक्शन अब तक 4.26 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि तेलुगु में इसने इतने दिनों में 42.96 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.
बॉक्स ऑफिस पर कमाई
रणबीर की फिल्म 'एनिमल' की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक की कुल कमाई 517.85 रुपये हो गई है, जबकि भारत में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 611 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. आपको बता दें कि एनिमल के पास अच्छी कमाई के लिए सिर्फ तीन दिन बचे हैंसाल 2023 के खत्म तक शाह रुख खान की 'डंकी' और प्रभास की 'सालार' क्रिसमस के मौके पर 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. First Updated : Tuesday, 19 December 2023