Animal Box Office Collection: एनिमल ने 9वें दिन लगाई छलांग, जानें फिल्म का अब तक का कलेक्शन

Animal Box Office Collection: रणबीर कपूर इन दिनों काफी चर्चाओं में चल रहे हैं. एनिमल बॉक्स ऑफिस पर अपना जलबा बिखेर रही है. फिल्म का 9वें दिन कलेक्शन आ चुका है.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • जानें 9वें दिन का कलेक्शन.
  • दोनों फिल्मों में टक्कर.

Animal Box Office Collection: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर अपने जलबा बिखेर रही है. रणबीर कपूर की फिल्म बॉलीवुड की दुनिया में लगातार धमाल मचा रही है. फैंस को उम्मीद है कि यह फिल्म 2023 की सबसे बेस्ट फिल्म रहने वाली है वहीं फिल्म का लगातार कलेक्शन बढ़ता ही जा रहा है. विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर बॉक्स ऑफिस पर नहीं छा पा रही, जबकि दोनों ही फिल्में एक साथ रिलीज हुई थी, लेकिन रणबीर कपूर की फिल्म की तो बात ही अलग है फिल्म ने 9वें दिन जवान, पठान और गदर 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

एनिमल ने रचा इतिहास 

बॉलीवुड की दुनिया में कुछ फिल्मों ने तहलका मचा रखा है साल 2023 में उन्होंने इतिहास रच डाला है. उन्हीं में से एक है रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल जो इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर काफी छा रही है. इस फिल्म ने सभी को अपना दिवाना बना दिया है. एनिमल की ओपनिंग 63 करोड़ के कलेक्शन के साथ हुई थी.

जानें 9वें दिन का कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस पर अपनी धुआंधार कमाई बरकरार रखते हुए फिल्म के पहले हफ्ते का कलेक्शन 338.85 करोड़ रुपये किया था. वहीं फिल्म की रिलीज के नौवें दिन यानी दूसरे शनिवार की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं. एनिमल ने अपने नौवें दिन 37 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है, वहीं कुल मिलाकर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म का अब तक का कलेक्शन 398.53 करोड़ रुपये हो गया है.

दोनों फिल्मों में टक्कर 

रणबीर कपूर और विक्की कौशल की फिल्म एक ही दिन रिलीज हुई थी, लेकिन विक्की कौशल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं टिक पा रही है. तो वहीं रणबीर कपूर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी छा रही है. दोनों ही फिल्मों को क्रिटिक्स और ओडियंस की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Topics

calender
10 December 2023, 08:30 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो