Animal Box Office Collection: एनिमल कर रही है ताबड़तोड़ कमाई, 13वें दिन तोड़ा पठान और दंगल का रिकॉर्ड

Animal Box Office Collection: देशभर में एनिमल छा रही है. हर रोज फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने पर लगी है फिल्म ने 13वें दिन पठान और दंगल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • वर्ल्डवाइड कलेक्शन.
  • 13वें दिन ताबड़तोड़ कमाई.

Animal Box Office Collection: रणबीर कपूर की फिल्म आसमान छू रही है. एनिमल ने 13वें दिन पठान और दंगल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और लगातार कमाई करने में जुटी है. रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर अपने जलबा बिखेर रही है. रणबीर कपूर की फिल्म बॉलीवुड की दुनिया में लगातार धमाल मचा रही है. फैंस को उम्मीद है कि यह फिल्म 2023 की सबसे बेस्ट फिल्म रहने वाली है वहीं फिल्म का लगातार कलेक्शन बढ़ता ही जा रहा है.

विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर बॉक्स ऑफिस पर नहीं छा पा रही है, जबकि दोनों ही फिल्में एक साथ रिलीज हुई थी, लेकिन रणबीर कपूर की फिल्म की तो बात ही अलग है फिल्म ने 13वें दिन जवान, पठान और गदर 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

13वें दिन ताबड़तोड़ कमाई

एनिमल बॉक्स ऑफिस की दुनिया में लगातार अपना जादू दिखा रही है. वहीं दूसरी तरफ 13वें दिन फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई कर ली है. एनिमल बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. दरअसल फिल्म में रणबीर कपूर के कभी ना देखे गए अवतार को देखने के लिए सिनेमाघरों में ऑडियंस की भीड़ उमड़ रही है. यहां तक फिल्म रिलीज होने के दूसरे हफ्ते में भी ये सिलसिला बरकरार है. ऐसे में फिल्म का 13वें दिन का कलेक्शन आ चुका है. 

वर्ल्डवाइड कलेक्शन

फिल्म ने रिलीज के 12वें दिन यानी सेकंड मंगलवार को 12.72 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 13वें दिन की कमाई 10 करोड़ तक पहुंच गई है. इसी के साथ एनिमल की 13दिनों का कुल कमाई अब 468.71 करोड़ रुपये हो गया है. एनिमल देश और दुनिया में छाई हुई है फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब 500 करोड़ के आंकड़े को छूने की ओर बढ़ रही है, तो वहीं फिल्म 800 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाले है.

calender
14 December 2023, 10:03 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो