Animal Box Office Collection: 18वें दिन भी जमकर नोट छाप रही रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल, जानिए अब तक का कलेक्शन

Animal Box Office Collection:रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहा है. इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड में 800 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.

Animal Box Office Collection Day 18: बॉलीवुड के हैंडसम एंड कुल एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को रिलीज हुए आज 18 दिन हो गए हैं लेकिन फिर ये बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. एनिमल के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो एनिमल ने 800 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो एनिमल ने अपने 17वें दिन के कलेक्शन के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. वहीं फिल्म के 18वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. रिपोर्ट की मुताबिक एनिमल ने रिलीज के तीसरे मंडे यानी आज 2.51 करोड़ का बिजनेस किया है. इसके बाद घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 514.95 करोड़ रुपये हो गया है.

रिलीज से लेकर 18वें दिन तक एनिमल की कमाई-

संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित फिल्म एनिमल रिलीज के पहले दिन 63.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे दिन- 66.27 करोड़, तीसरे दिन-71.46 करोड़, चौथे दिन- 43.96 करोड़,  पांचवें दिन-37.47, छठे दिन-30.39, सातवें दिन- 24.23, आठवें दिन-22.95, नौवें दिन-34.74,10वें दिन-36 करोड़, 11वें दिन-13.85, 12 वें दिन-12.72, 13 वें दिन-10.25, 14वें दिन- 8.75, 15वें दिन-8.3, 16वें दिन-12.8, 17 वें दिन-14.5,18वें दिन- 2.51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

एनिमल स्टार कास्ट-

'एनिमल' फिल्म को सुपरहिट बनाने में एक्टर रणबीर कपूर के साथ-साथ रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी ने भी अहम भूमिका निभाई है. इस फिल्म में रणबीर कपूर खूंखार लुक में नजर आ रहे हैं जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. इस फिल्म की कहानी फुल रोमांस और एक्शन से भरपूर है . रणबीर कपूर के करियर की ये पहली फिल्म है जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है. इस साल की हिट फिल्म 'पठान', 'जवान' के साथ ये फिल्म भी शामिल है.

calender
18 December 2023, 07:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो