Jamal Kudu song: संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित फिल्म एनिमल रिलीज के दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म के सक्सेस के बीच बॉबी देओल पर फिल्माया गया सॉन्ग 'जमाल कुडू' सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है. इस गाने में बॉबी देओल सिर पर ग्लास रखकर बेहद अनोखे अंदाज में एंट्री करते है जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
वहीं अब यह गाना सोशल मीडिया पर ट्रेडिंग सॉन्ग बन गया है. इस गाने पर लोग खूब रिल्स बना रहे हैं. हालांकि बहुत से लोगों को ये गाना समझ में ही नहीं आ रहा है. ऐसे में अगर आप भी इस गाने का मतलब नहीं जानते हैं तो चलिए आपको बताते हैं.
आजकल जब भी कोई फिल्म रिलीज होता है उसका गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगता है. हालांकि, कई गाना ऐसे भी होते हैं जिसका लिरिक्स लोगों को समझ में नहीं आता है. ऐसे ही एक सॉन्ग एनिमल का है. यह गाना सोशल मीडिया पर तो खूब ट्रेड कर रहा है लेकिन इसका लिरिक्स लोगों को समझ में नहीं आ रहा है.
दरअसल 'जमाल कुडू' सॉन्ग बॉबी देओल पर फिल्माया गया है. इसी सॉन्ग के साथ फिल्म की कहानी में बॉबी देओल की शानदार एंट्री होती है. 'जमाल कुडू' का मतलब है 'ओह, काली-काली आंखों वाली सुंदर, अपनी क्रूरता से मेरा दिल मत तोड़ो'.
वैसे तो एनिमल का सभी गाना सुपरहिट साबित हुआ है लेकिन सबसे ज्यादा प्यार बॉबी देओल पर फिल्माया गया सॉन्ग 'जमाल कुडू' को मिला है. इस गाने को 34 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को इरानियन गाने 'जमाल कुडू' से लिया गया हैं. इस गाने को हर्षवर्धन रामेश्वर ने री-इमेजिन करके फिल्म एनिमल के लिए कम्पोज किया है. इस गाने में कई फीमेल वोकलिस्ट ने अपनी आवाज दी है. इस गाने को ईरान के लोग भी खूब पसंद कर रहे हैं. First Updated : Wednesday, 13 December 2023