Animal:  एनिमल के इवेंट में मंत्री मल्ला रेड्डी ने कह दी ऐसी बात, रणबीर कपूर ने पकड़ लिया माथा, जानिए क्या है मामला

 Animal Event:  हाल ही में हैदराबाद में एनिमल का ग्रैंड इवेंट हुआ थाजिसमें मंत्री मल्ला रेड्डी भी शिरकत किए थे. इस, दौरान उन्होंने मंच पर कुछ ऐसीबाते कह दी जिसको सुनकर रणबीर कपूर ने अपना सिर पकड़ लिया. 

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Animal Pre Release Event: रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म एनिमल इन दिनों खूब सुर्खिय़ों में बना हुआ है. फिल्म के सभी स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन में जोरों-शोरों से लगे हुए है. हाल ही में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट फिल्म को प्रमोट करने के लिए हैदराबाद पहुंची थी जहां उनका ग्रैड वेलकम किया गया.

इस इवेंट में मंत्री मल्ला रेड्डी भीपहुंचे थे. हालांकि जब वो मंच पर पहुंचे तो उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया जिसे सुनकर रणबीर कपूर अपनी हंसी नहीं रोक पाए और अपना माथा पकड़ लिया.

 मंत्री मल्ला रेड्डी की बात सुनकर रणबीर ने क्यों पकड़ा माथा- 

सोशल मीडिया पर एनिमल इवेंट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें रणबीर कपूर मंत्री मल्लारेड्डी का बयान सुनकर माथा पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, इस वीडियो में मंत्री मल्ला रेड्डी रणबीर कपूर से कह रहे हैं, 'रणबीर जी मैं आपको एक बात बोलना चाहता हूं कि, अगले 5 साल में हॉलीवुड, बॉलीवुड पर तेलुगु स्टार्स राज करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि, आप भी 1 साल बाद हैदराबाद शिफ्ट हो जाना बॉम्बे अब पुराना हो गया है. पूरे हिंदुस्तान में अब बस एक ही शहर है और वह हैदराबाद है. 

इतना ही नहीं मंत्री मल्ला रेड्डी ने आगे ये भी कहा कि, हमारे यहां तेलुगु वाले लोग बहुत स्मार्ट हैं. एस एस राजामौली, दिल राजू, संदीप वांगा रेड्डी जैसे स्मार्ट लोग हमारे यहां हैदराबाद में हैं. देखना एक दिन हैदराबाद पूरे भारत पर राज करेगा.वहीं मंत्री की बात सुनकर एक्टर रणबीर कपूर अपना सिर पकड़ कर जोर-जोर से हंसते हुए नजर आ रहे हैं.  

calender
28 November 2023, 06:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो