Animal vs Sam Bahadur:एनिमल ने एडवांस बुकिंग से लूटा बॉक्स ऑफिस, जानिए सैम बहादुर ने कितनी की कमाई
Animal vs Sam Bahadur: विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर और रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. तो चलिए जानते हैं कि, दोनों फिल्मों में से किसने बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाया है.
Animal vs Sam Bahadur First Day Collection:रणबीर कपूर की मच अवेटेड फिल्म 'एनिमल' और विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. दोनों फिल्मों को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है.
एक तरफ एनिमल में रणबीर कपूर के एक्शन अवतार की चर्चा हो रही है तो वहीं सैम बहादुर में विक्की कौशल की दमदार एक्टिंग को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. दोनों फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन भी सामने आ गया है तो चलिए जानते हैं कि 'एनिमल' और 'सैम बहादुर' फिल्म ने ओपनिंग डे पर कितनी कमाई की है.
'सैम बहादुर' पर भारी पड़ी रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल'
फिल्म ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ओपनिंग डे पर 60 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. ऐसे में देखा जाए तो ये आंकड़ा रिलीज के पहले दिन के हिसाब से काफी अच्छा है. वहीं विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' पहले दिन 6 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. ऐसे में हम कह सकते हैं कि, रणबीर कपूर की फिल्म विक्की कौशल की फिल्म पर भारी पड़ सकती है.
दर्शकों को खूब पसंद आ रहा रणबीर कपूर का एक्शन अवतार-
रणबीर कपूर की फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी समय बज बना हुआ था. रणबीर कपूर का एक्शन अवतार देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.सोशल मीडिया पर दर्शक एनिमल की जमकर तारिफ कर रहे हैं. खास बात यह है कि, इस फिल्म में रणबीर कपूर ने दर्शकों को पहली बार अपना एक्शन अवतार दिखाया है. वहीं विलेन के किरदार में बॉबी देओल की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हो रही है.
विक्की कौशल की एक्टिंग भी हो रही जमकर तारीफ-
विक्की कौशल की मच अवेटेड फिल्म सैम बहादुर देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक पर बनी है. इस फिल्म को मेघना गुलजार ने निर्देश किया है. इस फिल्म में विक्की कौशल फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के किरदार में नजर आ रहे हैं. दर्शक विक्की कौशल की एक्टिंग को खूब पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म में कई दमदार डायलॉग्स है जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.