'रिक्शा ड्राइवर अपनी पैंट खोलता था और हमें देखकर...', अनीता हसनंदानी ने सुनाई आपबीती

अनीता ने कहा कि वह रिक्शे वाला हमें देखकर अपनी पैंट उतार देता था और हवस भरी नजरों से हमें देखते हुए खुद को छूने लगता था. एक्ट्रेस ने कहा कि उसे देखकर वे अपना रास्ता बदल लेती थीं लेकिन उन्हें यही डर रहता था कि वह अभी भी उनका पीछा कर रहा होगा.

Tahir Kamran
Edited By: Tahir Kamran

Anita Hassanandani News: धारावाहिक सुमन इंदौरी में देविका मित्तल की भूमिका में नजर आ रहीं पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने हाल ही में अपने स्कूल के दिनों का दर्दनाक किस्सा साझा किया. एक्ट्रेस ने कहा कि यह परेशान करने वाला अनुभव था और उस समय वह 9-10 साल की थी और यह हादसा उनके साथ उनके मुंबई के खार स्कूल के बाहर हुई थी.

हमें देखकर पैंट उतार देता था रिक्शेवाला

हाउटरफ्लाई के साथ इंटरव्यू में अनीता ने कहा, 'जब हम स्कूल में थे तो मां हमें रिक्शा में जाने के लिए 10 रुपए देती थीं और वापस आते समय हम पैदल आते थे. हम कैंटीन में समोसा या कुछ और खाने के लिए उस पैसे को बचा लेते थे. जब हम पैदल जाते थे तो वही रिक्शावाला होता था और यह हफ्ते में एक बार या हर दिन नहीं होता था.'

अनीता ने कहा कि वह रिक्शे वाला हमें देखकर अपनी पैंट उतार देता था और हवस भरी नजरों से हमें देखते हुए खुद को छूने लगता था. एक्ट्रेस ने कहा कि उसे देखकर वे अपना रास्ता बदल लेती थीं लेकिन उन्हें यही डर रहता था कि वह अभी भी उनका पीछा कर रहा होगा.

 

हम डर जाते थे

अनीता ने कहा, 'वह रास्ता जानता था और उसके पास एक रिक्शा था, इसलिए स्कूल के पास जब भी कोई रिक्शा होता था हम डर जाते थे.'

अनीता ने आगे कहा, 'हम बहुत चौकन्ने रहते थे. आप हमेशा डरे हुए रहते हैं और जब बॉम्बे जैसे शहर में ऐसा लगता है तो अन्य शहरों और कस्बों में यकीनन ऐसा लगता होगा. जब आप रोड पर चलते हैं तो आपको बहुत चौकन्ना रहना होता है.'

calender
20 September 2024, 11:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो