Bigg Boss 17: अंकिता लोखंड़े और विक्की जैन की नोक-झोक लगातार जारी, कपल ने कह दी तलाक की बात!

Bigg Boss 17: टीवी शो बिग बॉस के एक लेटेस्ट एपिसोड में देखा गया कि,पति विक्की जैन ने अंकिता के वर्कआउट को फर्जी कहा. जिसके बाद अंकिता निराश होने के साथ गुस्से में आ गई.

Rupa Kumari
Edited By: Rupa Kumari

हाइलाइट

  • अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन पर दिखाया गुस्सा.
  • विक्की जैन ने अंकिता लोखंडे का सभी के सामने उड़ाया मजाक.

Bigg Boss 17:  बिग बॉस 17 के घर में अंकिता लोखंडे एवं उनके पति विक्की जैन को देखना दर्शक अधिक पसंद कर रहे हैं.  इस कपल के मध्य हमेशा नोक-झोक देखा जाता है. वहीं शो में विक्की ने पत्नी अंकिता का सभी के सामने मजाक उड़ाया जिसके बाद एक्ट्रेस को बहुत गुस्सा आया. वहीं अंकिता ने शो से बाहर तलाक लेने की बात कह दी. 

विक्की जैन से नाराज अंकिता लोखंड़े

दरअसल टीवी शो बिग बॉस में एक लेटेस्ट एपिसोड में देखा गया कि, ईशा मालविया एक्सरसाइज कर रही थी. इस दौरान विक्की ने मजाक में कहा कि अंकिता ऐसा करने के लिए तीन लोगों का हेल्प लेगी. जिसके बाद अंकिता ने बिग बॉस के घर के बाहर वर्कआउट करना शुरू कर दिया. वहीं इस पर पति विक्की जैन ने अंकिता के वर्कआउट को फर्जी कहा. इस बात को सुनते ही अंकिता निराश होने के साथ गुस्से में आ गई, साथ ही अपने पति पर तकिया फेंक कर मारा. 

मन्नारा ने की अंकिता की तारीफ 

वहीं शो में देखा गया कि, मन्नारा अंकिता की तारीफ कर रही हैं, उन्होंने अंकिता के लिए कहा कि, वह हॉट लग रही हैं. जिसके बाद फिर विक्की ने बोला कि, उन्हें अंकिता हॉट नहीं लगतीं. जबकि बाद में उन्होंने साफ किया कि अंकिता हॉट नहीं बल्कि क्यूट हैं. इससे अंकिता फिर से गुस्से में आ गईं और बोलने लगी बाहर जाकर तलाक लुंगी. 

अंकिता ने कह दी तलाक की बात 

अंकिता ने पति विक्की जैन को कहा 'मुझे पता है, आपका काम हो गया और शो से बाहर आने के बाद मैं भी यह फैसला लूंगी', जिसके बाद मन्नारा ने सवाल किया कि, वह किस निर्णय के बारे में बात कर रही हैं, तो अंकिता ने बताया आप देखेंगे. 

calender
03 January 2024, 10:54 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो