BIGG BOSS 17: घरवालों के सामने अंकिता लोखंडे का विक्की पर फूटा गुस्सा, एक्ट्रेस ने फेंककर मारी चप्पल... लोगों ने लिए मजे

मामला यह है कि लेटेस्ट एपिसोड में ईशा ने विक्की जैन के मकान से खाने की बात जब घरवालों को पता लगती है तो खूब बवाल मचता है. इसे सुनकर विक्की और खानजादी मुकर हो जाते हैं.

Sachin
Edited By: Sachin

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में एलिमनेशन और वाइल्डकार्ड एंट्री कार्ड के माध्यम से शोज से बाहर निकालने की बात कही जा रही है. साथ ही अंकिता और विक्की के बीच से एक को बाहर निकल सकते हैं! इसी बीच एक वीडियो में अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की को चप्पल मारने की बात कह रही है. जो चर्चा का विषय बना हुआ है. 

ईशा ने विक्की जैन के घर से खाया खाना

दरअसल, मामला यह है कि लेटेस्ट एपिसोड में ईशा ने विक्की जैन के मकान से खाने की बात जब घरवालों को पता लगती है तो खूब बवाल मचता है. इसे सुनकर विक्की और खानजादी मुकर हो जाते हैं. लेकिन इन सबके बाद अंकिता सबको सच बता देती है. इस दौरान विक्की अंकिता रोकने की कोशिश करता है और गला पकड़ता हुआ दिखाई देता है. 

अंकिता ने विक्की ने पीछे धकेला 

वहीं, अंकिता भी विक्की को धकेलती हुई दिखाई दे रही हैं. इन सब मस्ती मजाक में अंकिता विक्की को चप्पल मारने की भागती है. वहीं, जब उनके हाथ पति नहीं आता है तो वह अपनी दोनों चप्पल फेंककर मारती हैं. इसके बाद घरवाले दोनों से मजे लेने लग जाते हैं. बिग बॉस के इस एपिसोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

calender
22 November 2023, 01:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो