Bigg Boss 17: अंकिता ने बताया कौन-सा कंटेस्टेंट अपने दम पर नहीं खेल रहा, ऐश्वर्या बोलीं- बेकार प्राणी, आप बहुत इनसिक्योर हैं

Bigg Boss 17: अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में सोहेल खान अंकिता लोखंडे से पूछते हैं कि घर में कौन सा ऐसा कंटेस्टेंट है जो अपना गेम नहीं खेल रहा है? तो अंकिता कहती हैं कि...

Sachin
Edited By: Sachin

Bigg Boss 17:  बिग बॉस 17 में भारी हंगामे के बीच इसी हफ्त खानजादी यानी फिरोजा खान शोज से बाहर हो गईं हैं. इसके चलते घर में लोग काफी मायूस हैं. वहीं, दर्शक इस बात का अंदाजा लगा रहे थे कि वह इस सीजन का फाइनल अपने नाम कर सकती हैं. घर में कंटेस्टेंट इमोशनल होने के बाद आने वाले एपिसोड में लोग लड़ाई झगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं. इस प्रोमो में एक तरफ जहां ऐश्वर्या काफी भड़कती हुई दिखाई देंगी और इसका कारण अंकिता लोखंडे होंगी. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या का कोई खेल नहीं है. 

आप बहुत इनसिक्योर हैं: ऐश्वर्या

अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में सोहेल खान अंकिता लोखंडे से पूछते हैं कि घर में कौन सा ऐसा कंटेस्टेंट है जो अपना गेम नहीं खेल रहा है? इस सवाल का जवाब देते हुए अंकिता कहती हैं वह ऐश्वर्या है. इसके बाद ऐश्वर्या कहती हैं कि अंकिता का क्या खेल है? बेकरा प्राणी, आप बहुत इनसिक्योर हैं. इसके बाद दोनों कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई हो जाती है. 

लोगों ने कहा- ऐश्वर्या हमेशा अंकिता की वाट लगा देती हैं

इस प्रोमो को देखने के बाद यूजर्स के कमेंट की बाढ़ सी आ गई. एक यूजर ने लिखा कि अंकिता और ऐश्वर्या का समय नजदीक आ गया है, दूसरे ने कहा कि अंकिता आज इतनी इनसिक्योर क्यों लग रही है. तीसरे ने लिखा- ऐश्वर्या पावर के मामले में काफी ताकतवर हैं, वह हर लड़ाई में अंकिता का बैंड बजा देती हैं. 

खानजादी के बाहर होने से फैंस हुए नाखुश 

बता दें कि बिग बॉस शो में खानजादी बाहर हो गईं हैं, एक्ट्रेस का शो में सफर समाप्त होने के बाद उनके फैंस काफी मायूस हैं. खानजादी का बाद के शो में गेम काफी कन्फयूज नजर आया था. जिस तरीके उन्होंने अपनी बातों को पलटा और हेल्थ को लेकर मजाक बनाया. इसके बाद ही ऑडियंस के बीच उनकी फैन फॉलोइंग कम हो गई थी. 

calender
17 December 2023, 10:25 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो