आतंकियों के हिंदू नाम पर बवाल, कौन हैं IC-814 के असली आतंकी

Anubhav sinha IC-814 Controversy: अनुभव सिन्हा की वेब सीरीज आईसी 814 रिलीज के बाद अब विवादों में घिर गई है. सोशल मीडिया पर एक कुछ लोगों ने फिल्म निर्माता पर जानबूझकर दो अपहरणकर्ताओं के नाम बदलकर भोला और शंकर रखने का आरोप लगाया है. इस बात को लेकर अब बड़ा घमासान छिड़ा हुआ है. एक वर्ग का कहना है कि इसमें किडनैपरो का नाम बदलकर हिंदू नाम रखे गए हैं.

calender

Anubhav sinha IC-814 Controversy: अनुभव सिन्हा की डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक स्टोरी' हाल ही में नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हुआ है. इस वेब सीरीज को दर्शक खूब पसंद भी कर रहे हैं. हालांकि, रिलीज होने के तुरंत बाद ही ये सीरीज विवादों में घिर गई है. दिसंबर 1999 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 814 के कुख्यात अपहरण पर आधारित इस सीरीज की सोशल मीडिया पर एक वर्ग द्वारा आलोचना की गई है. उनका कहना है कि इस सीरीज में कथित तौर पर दो अपहरणकर्ताओं के नाम बदलकर हिंदू नाम रख दिए गए हैं.

आईसी 814 एक रियल घटना पर आधारित वेब सीरीज है जिसमें नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने वाली इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 814 को हाईजैक कर लिया गया था. इस दौरान विमान को कई जगहों पर लैंड कराया गया था.

 द कंधार हाईजैक स्टोरी' को लेकर क्यों मचा बवाल

'आईसी 814: द कंधार हाईजैक स्टोरी'  वेब सीरीज में जिन आतंकवादियों ने प्लेन हाईजैक किया है उसे चीफ, डॉक्टर, बर्गर, भोला और शंकर के नाम से संबोधित किया जा रहा है. इसी नाम को लेकर एक वर्ग ने आपत्ति जताई है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने भोला और शंकर के नामों पर गुस्सा और निराशा जाहिर की है और आरोप लगाया है कि फिल्म निर्माता ने जानबूझकर अपहरणकर्ताओं के लिए उनके वास्तविक नामों के बजाय हिंदू नाम चुने हैं.

इस विवाद ने ऑनलाइन गरमागरम बहस को हवा दे दी है. कुछ लोगों ने अनुभव सिन्हा पर गलत तरीके से प्रस्तुत करने और धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया है. हालांकि, सीरीज में जिस नाम से विमान को हाईजैक करने वाले आतंकियों को संबोधित किया गया है वो उनके कोडनेम थे. चीफ, डॉक्टर, बर्गर, भोला और शंकर - ये वे नाम थे जिनका इस्तेमाल वे अपहरण के दौरान एक-दूसरे को संबोधित करने के लिए करते थे.

कौन हैं IC-814 के असली आतंकी

6 जनवरी 2000 को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, IC-814 के असली आतंकी के नाम नीचे दिए गए हैं.

इब्राहिम अतहर, बहावलपुर

शाहिद अख्तर सईद, गुलशन इकबाल, कराची

सनी अहमद काजी, डिफेंस एरिया, कराची

मिस्त्री जहूर इब्राहिम, अख्तर कॉलोनी, कराची

शाकिर, सुक्कुर सिटी

श्रींजॉय चौधरी और देवी शरण की किताब पर अधारित है 'आईसी 814

बता दें कि, अनुभव सिन्हा की नेटफ्लिक्स की यह सीरीज़ पत्रकार श्रींजॉय चौधरी और देवी शरण द्वारा लिखी गई किताब 'फ्लाइट इनटू फीयर: द कैप्टन स्टोरी' पर आधारित है. वह आईसी 814 फ्लाइट के कैप्टन थे. इस सीरीज में विजय वर्मा, नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, मनोज पाहवा, अरविंद स्वामी, अनुपम त्रिपाठी, दीया मिर्ज़ा, पत्रलेखा, अमृता पुरी, दिव्येंदु भट्टाचार्य, कुमुद मिश्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं, First Updated : Monday, 02 September 2024