Anupam Kher 538th project : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपने अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है. अनुपम खेर की दमदार एक्टिंग का हर कोई फैन है. जब भी एक्टर अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान करते हैं उनके फैंस फिल्म रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस बीच एक्टर अनुपम खेर ने अपनी 538वीं फिल्म का ऐलान किया है. एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म में रवींद्रनाथ टैगोर की भूमिका में नजर आने वाले हैं जिसका फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है.
अभिनेता अनुपम खेर ने हाल ही में अपने ऑफिशियली इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी 538वीं प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी शेयर की है. उन्होंने एक ब्लैक एंड व्हाइट कलर में फोटो शेयर किया है. इस फोटो में अनुपम खेर का लुक रवींद्रनाथ टैगोर के लुक से हूबहू मैच कर रहा है. इस फोटो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा है- "मुझे बेहद खुशी हो रही है कि मैं अपने 538वें प्रोजेक्ट में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर का किरदार निभा रहा हूं, ये मेरी सौभाग्य है कि मुझे गुरुदेव को पर्दे पर साकार करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, जल्द ही इस फिल्म की और जानकारी आपके साथ शेयर करूंगा"
आपको बता दें कि रवींद्रनाथ टैगोर साल 1913 में लिटरेचर में नोबेल प्राइज जीतने वाले पहले भारतीय थे. रवींद्रनाथ टैगोर ने ही भारत और बांग्लादेश का राष्ट्रगान लिखा है. इसके अलावा उन्होंने कई और गीत लिखे हैं. इन्हें कई नामों से पुकारा जाता है जिनमें से एक नाम गुरुदेव भी है. रवींद्रनाथ टैगोर के किरदार को अब फिल्म मेकर्स पर्दे पर दिखाने जा रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर रवींद्रनाथ टैगोर के किरदार को निभाएंगे. इस बात की जानकारी मिलते ही दर्शकों में उत्साह नजर आ रहा है.
First Updated : Saturday, 08 July 2023