बॉलीवुड और टीवी की दुनिया का सबसे पॉपुलर शो अनुपमा टीआरपी की दौड़ में पिछड़ा!
टीवी का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ अब टीआरपी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गया है, जो पहले चार सालों तक टॉप पर था. हालांकि, शो की पॉपुलैरिटी में कोई गिरावट नहीं आई है लेकिन यह बदलाव मेकर्स के लिए चिंता का कारण बन सकता है. शो के लीड एक्टर सुधांशु पांडे ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि चार साल तक लगातार टॉप पर बने रहना संभव नहीं है. क्या शो फिर से टॉप पर पहुंचेगा? जानें पूरी कहानी!
Anupama: अनुपमा, जो कि पिछले चार सालों से टीवी पर छाया हुआ है, उसे हर घर में देखा और सराहा जा रहा है. 2020 में शुरू हुए इस शो ने शुरुआत से ही टीआरपी के मामले में सबसे ऊंचे पायदान पर जगह बना ली थी. लेकिन अब, चार सालों में पहली बार ऐसा हुआ है कि ये शो टीआरपी की लिस्ट में दूसरे स्थान पर खिसक गया है. फैंस को यह खबर हैरान कर सकती है, पर शो की पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आई है. हां, शो के मेकर्स के लिए ये थोड़ा चिंता का कारण जरूर हो सकता है.
क्या बोले सुधांशु पांडे?
अनुपमा में वनराज का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे, जो अब इस शो का हिस्सा नहीं हैं, ने शो की टीआरपी में गिरावट पर अपनी प्रतिक्रिया दी. सुधांशु कहते हैं, 'चार साल बहुत लंबा समय होता है. सभी ने शो के लिए बहुत मेहनत की है. अगर टीआरपी में गिरावट आई है तो इसमें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. ऐसा सोचना भी सही नहीं है कि एक शो लगातार चार-पांच साल टॉप पर बना रहे. थोड़ा बहुत ऊपर-नीचे होना तो बहुत नेचुरल है.' सुधांशु ने राजन शाही की तारीफ की, जिन्होंने उन्हें इस शो से जुड़ने का मौका दिया.
सुधांशु पांडे का मानना है कि अनुपमा के जरिए उनकी पॉपुलैरिटी बहुत बढ़ी. वे पहले से एक अच्छे ऑफर का इंतजार कर रहे थे और जब उन्हें यह शो मिला, तो उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया.
1373 एपिसोड्स पूरे
शो में रुपाली गांगुली ने अनुपमा का किरदार निभाया है. वो इस शो से इतनी पॉपुलर हो गई हैं कि हर घर में उनका नाम लिया जाता है. यह शो 13 जुलाई 2020 को शुरू हुआ था और अब तक इसके 1373 एपिसोड्स पूरे हो चुके हैं. इसके बावजूद यह शो अभी अपने पहले सीजन में ही है और इसकी लोकप्रियता बरकरार है.
क्या शो को फिर से मिलेगा पहला स्थान?
अनुपमा की टीआरपी में गिरावट के बाद अब देखना होगा कि क्या शो दोबारा अपने पुराने स्थान पर लौट पाएगा. हालांकि शो के चाहने वालों में अभी भी कोई कमी नहीं है, पर शो के मेकर्स के लिए टीआरपी में लगातार बना रहना एक चुनौती है.