Anurag Kashyap Debut Film: अनुराग कश्यप का नाम हिंदी सिनेमा में एक कंट्रोवर्शियल लेकिन क्रिएटिव डायरेक्टर के तौर पर जाना जाता है. उनकी डेब्यू फिल्म पांच साल 2003 में रिलीज होनी थी, लेकिन सेंसर बोर्ड के प्रतिबंध और अन्य विवादों के कारण यह फिल्म कभी दर्शकों तक नहीं पहुंच सकी. अब 22 साल बाद, उनकी फिल्म को रिलीज करने की तैयारी शुरू हो चुकी है.
यह फिल्म 1976-77 में पुणे में हुई जोशी-अभ्यंकर सिलसिलेवार हत्याओं से प्रेरित है. इसमें के के मेनन, आदित्य श्रीवास्तव, विजय मौर्य, जॉय फर्नांडिस और तेजस्विनी कोल्हापुरे जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है.
फिल्म पांच के रिलीज में सबसे बड़ी बाधा सेंसर बोर्ड (CBFC) की आपत्तियां थीं. बोर्ड को फिल्म में दिखाए गए वॉयलेंस और इसके सब्जेक्ट से दिक्कत थी. उस दौर में सेंसर बोर्ड के नियमों के मुताबिक, फिल्म में मौजूद कुछ दृश्यों को हटा देने की बात कही गई. लेकिन अनुराग कश्यप के रिएलिस्टिक फिल्ममेकिंग अप्रोच के चलते वह इन बदलावों के लिए तैयार नहीं थे.
सेंसरशिप के चलते फिल्म पर बैन लगा दिया गया. यह विवाद इतना बड़ा हो गया कि फिल्म को 22 साल तक रिलीज की मंजूरी नहीं मिल पाई. इस दौरान फिल्म के नेगेटिव्स भी खराब हो गए थे, जिससे इसे रिस्टोर करना भी चुनौतीपूर्ण हो गया.
अनुराग कश्यप ने अपने कई इंटरव्यूज में इस फिल्म का जिक्र किया है. उन्होंने पांच और ब्लैक फ्राइडे जैसी फिल्मों के रिलीज न होने का अफसोस जताया था. अपने करियर की शुरुआत में उन्हें अपनी फिल्मों की रियलिस्टिक अप्रोच के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.
फिल्म के निर्माता टूटू शर्मा ने पुष्टि की है कि पांच को रिस्टोर करने का काम शुरू हो चुका है और इसे 2025 में रिलीज किया जाएगा. शर्मा ने कहा, "अगले छह महीनों में फिल्म को तैयार करके दर्शकों के सामने लाने की योजना है." फिल्म की रिलीज की सटीक तारीख अभी तय नहीं की गई है, लेकिन इसकी बहाली और रिलीज की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. First Updated : Tuesday, 26 November 2024