AP Dhillon ने घर पर फायरिंग के बाद दिया अपडेट, पोस्ट कर लिखा- 'मैं सेफ हूं....'

AP Dhillon Firing Case:सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग होने के बाद पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर के बाहर भी फायरिंग हुई. कनाडा स्थित घर पर फायरिंग हुई जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली. फायरिंग के बाद सिंगर के फैंस उनकी काफी चिंता कर रहे थे. एपी ने सोशल मीडिया पोस्ट साझा कर अपडेट द्दी की वो और उनके लोग बिल्कुल ठीक हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

AP Dhillon Firing Case: बॉलीवुड और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के चर्चित सिंगर ए.पी. ढिल्लों के खिलाफ हाल ही में कनाडा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. बीते दिन ढिल्लों के घर पर फायरिंग हुई जिससे उनके परिवार और फैंस में दहशत फैल गई है. इस घटना का संबंध गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जोड़ा जा रहा है, जो बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को भी कई बार धमकियां दे चुका है.

कनाडा के बर्नबी इलाके में ए.पी. ढिल्लों के घर पर अज्ञात लोगों ने गोलीबारी की. हालांकि इस फायरिंग में कोई भी घायल नहीं हुआ है लेकिन इस घटना ने सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. ढिल्लों और उनकी टीम ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम की जांच जारी है.

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट में लिखा है कि 1 सितंबर को कनाडा में एपी ढिल्लों के 2 ठिकानों पर हमला हुआ. लॉरेंस विश्नोई-रोहित गोदारा गैंग ने विक्टोरिया आईलैंड और वुडब्रिज टोरंटो पर गोली चलवाई. इस गैंग ने पंजाबी सिंगर को धमकी देते हुए कहा कि ये फायरिंग सलमान खान संग उनकी बढ़ती नजदीकियों की वजह से हुआ है. लॉरेंस विश्नोई गैंग ने एपी ढिल्लों को सलमान खान से दूरी बनाए रखने और अपनी हद पार न करने की धमकी दी है. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

फैंस को दिया अपडेट

इस घातक हमले के बाद एपी ढिल्लों के फैंस काफी चिंतित थे. सिंगर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर फैंस को अपनी अपडेट दी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि अब वह बिल्कुल ठीक हैं. उनके लोग भी बिल्कुल ठीक हैं. साथ ही उन्होंने फैंस का फिक्र जताने के लिए आभार व्यक्त किया. लोगों को जब ये बात पता चली को सभी परेशान हो गए कि आखिर कैसे कोई ये कर सकता है. 

गिप्पी ग्रेवाल के घर पर भी हुई फायरिंग

पहले भी लॉरेंस विश्नोई गैंग एक सिंगर के घर पर फायरिंग करा चुका है. पिछले साल गिप्पी ग्रेवाल भी सलमान खान से नजदीकियों की वजह से लॉरेंस विश्नोई गैंग के निशाने पर आ चुके हैं. लॉरेंस विशनोई की तरफ से खुद उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर लिखा था. 

calender
03 September 2024, 11:15 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो