India’s Got Latent कॉन्ट्रोवर्सी के बाद इंस्टाग्राम पर वापस लौटीं अपूर्वा मखीजा, दिखाए सैंकड़ों रेप थ्रेट के स्क्रीनशॉट
Apoorva Mukhija: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा ने इंडियाज़ गॉट लैटेंट विवाद के बाद इंस्टाग्राम पर वापसी की है. अपनी वापसी के साथ उन्होंने सैकड़ों रेप और जान से मारने की धमकियों के स्क्रीनशॉट्स साझा कर लोगों को चौंका दिया. हाल ही में अपूर्वा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सभी पोस्ट्स डिलीट कर दिए थे और सभी को अनफॉलो भी कर दिया था.

Apoorva Mukhija: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, जिन्हें 'द रिबेल किड' के नाम से जाना जाता है, इंडियाज़ गॉट लैटेंट विवाद के हफ्तों बाद अब इंस्टाग्राम पर वापस लौट आई हैं. मंगलवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर वापसी करते हुए कुछ पोस्ट्स साझा किए, जिनमें उन्होंने बीते कुछ हफ्तों में मिली धमकियों के बारे में बताया. हाल ही में अपूर्वा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सभी पोस्ट्स डिलीट कर दिए थे और सभी को अनफॉलो भी कर दिया था.
अपनी एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, "ट्रिगर वार्निंग: इस पोस्ट में एसिड अटैक, रेप की धमकियों और जान से मारने की धमकियों का ज़िक्र है." अपूर्वा ने गालियों और धमकियों से भरे कई स्क्रीनशॉट्स शेयर किए और कैप्शन में लिखा, "और ये तो सिर्फ़ 1% भी नहीं है." एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, "किस्सागो से कहानी मत छीनो." इस पोस्ट के साथ उन्होंने कोई कैप्शन नहीं दिया, लेकिन संदेश अपने आप में बहुत ताकतवर था.
फैंस का मिला समर्थन
अपूर्वा की पोस्ट्स पर उनके समर्थकों की ओर से कई प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. एक फैन ने लिखा, "वापस आ जाओ. हमें ये कहानी नहीं चाहिए, लेकिन तुम्हें सच्चा प्यार ज़रूर चाहिए." एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया, "मेरी रानी, तुम ये कर सकती हो. तुम बहुत स्ट्रॉन्ग लड़की हो!" एक यूज़र ने लिखा, "सोचो, एक महिला को उसके स्टैंड लेने पर ट्रोल किया जा रहा है." वहीं एक फॉलोअर ने कहा, "वो चाहते थे तुम चुप रहो. अब उन्हें एक ज़ोरदार दहाड़ सुनाओ!"
इंडियाज़ गॉट लैटेंट कॉन्ट्रोवर्सी
फरवरी में अपूर्वा मखीजा, सैमय रैना के शो 'इंडियाज़ गॉट लैटेंट' में एक गेस्ट के रूप में शामिल हुई थीं. इस शो को लेकर बड़ा विवाद तब खड़ा हुआ जब रणवीर इलाहाबादिया ने शो में पैरेंट्स और सेक्स को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं.
मुंबई में रणवीर, अपूर्वा और सैमय के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज कराई गईं. अपूर्वा पर भी शो के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा था. इस मामले में अपूर्वा ने मुंबई पुलिस के सामने पेश होकर जांच में सहयोग किया.
महिला आयोग ने भी शो में की गई अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियों को गंभीरता से लिया और सभी को समन जारी किया.


