Aquaman and the Lost Kingdom: पांच साल बाद लौट रहा एक्वामैन, ट्रेलर हुआ रिलीज़, दिसंबर में आएगी फिल्म

Aquaman and the Lost Kingdom: पांच साल के इंतजार के बाद, एक्वामैन आखिरकार एक बार फिर सिनेमाघरों में आ रहा है. 'एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम' का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम का ट्रेलर हुआ रिलीज़
  • दिसंबर में रिलीज़ होगी फिल्म

Aquaman and the Lost Kingdom: एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म की पहली किस्त के लगभग 5 साल बाद एक बार फिर सिनेमाघरों में एक्वामैन लौट रहा है. लॉस्ट किंगडम मोमोआ के आर्थर करी पर बनी है, जिसे आधे मानव, आधे अटलांटिस नायक एक्वामैन के तौर पर जाना जाता है, अब एक्वामैन अटलांटिस पर राज करता है. सीक्वल में वह क्रूर समुद्री डाकू ब्लैक मंटा से लड़ता दिखाई दे रहा है.

फिल्म की इस कड़ी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें देखा जा सकता है कि आर्थर करी एक पिता बन चुका है. जो अपने परिवार के साथ साथ अपने साम्राज्य को बचाने के लिए लड़ता हुई दिख रहा है. 

क्या होगी फिल्म की कहानी?

पहली बार एक्वामैन को हराने में असफल होने के बाद, ब्लैक मंटा अभी भी अपने पिता की मौत का बदला लेना चाहता है. जिसके लिए वो एक्वामैन पर हमला करता है. इस बार ब्लैक मंटा पहले से कहीं अधिक शक्तिशाली है, उसके पास पौराणिक ब्लैक ट्राइडेंट की शक्ति है. एक्वामैन इस फिल्म में एक राजा के साथ साथ एक पिता भी हैं. ब्लैक मंटा से लड़ने के लिए एक्वामैन अपने भाई ओर्म की ओर रुख करेगा. दोनों साथ मिलकर जंग लड़ते नजर आएंगे. 

फिल्म की कास्ट

जो सितारे पहली फिल्म में नजर आए थे वो नमोमोआ, विल्सन और अब्दुल-मतीन के अलावा, एम्बर हर्ड, निकोल किडमैन, टेमुएरा मॉरिसन, विलेम डैफो और डॉल्फ लुंडग्रेन भी इसमें भी वहीं किरदार निभाते दिखाई देंगे. 

आपको बता दें कि पिछले साल अभिनेत्री एम्बर हर्ड और उनके जॉनी डेप के बीच मानहानि मुकदमे के बाद हर्ड काफी सुर्खियों में रही थीं. एक्वामैन के लिए 1 मिलियन डॉलर और सीक्वेल के लिए 2 मिलियन डॉलर की रकम मिली है. 

आपको बता दें कि 'एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम” 20 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

calender
15 September 2023, 11:39 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो