AR Rahman divorce: मशहूर संगीतकार एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने शादी के 29 साल बाद अपने रिश्ते को खत्म करने का ऐलान किया है. दोनों ने एक पब्लिक स्टेटमेंट के जरिए तलाक की घोषणा करते हुए अपने इस फैसले को बेहद कठिन बताया. इस खबर ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है.
सायरा बानो ने कहा है कि वह इस रिश्ते में काफी दर्द और तनाव से गुजर रही थीं, जिसे अब और संभाल पाना उनके लिए संभव नहीं था. कपल ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है और पब्लिक से उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने का अनुरोध किया है.
एआर रहमान और सायरा बानो के वकील द्वारा जारी पब्लिक स्टेटमेंट में कहा गया है कि यह फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया गया. सायरा ने लंबे समय तक सोच-विचार करने के बाद इस नतीजे पर पहुंची हैं. प्रेस रिलीज में लिखा गया है कि शादी के कई सालों के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म करने का कठिन निर्णय लिया.
स्टेटमेंट में बताया गया कि दोनों ने अपने गहरे प्यार के बावजूद रिश्ते में आई खाई को भरने की काफी कोशिश की, लेकिन तनाव और मुश्किलों के कारण यह संभव नहीं हो सका. सायरा ने इस फैसले को बेहद दर्दनाक बताया और कहा कि यह उनकी जिंदगी का एक चुनौतीपूर्ण समय है.
एआर रहमान और सायरा बानो की शादी 1995 में अरेंज मैरिज के जरिए हुई थी. एक चैट शो में रहमान ने खुलासा किया था कि उनकी मां ने उनकी शादी तय की थी. उन्होंने कहा था कि वह अपने करियर में बेहद व्यस्त थे और दुल्हन की तलाश के लिए समय नहीं निकाल सकते थे. रहमान ने कहा था, "मैंने अपनी मां से कहा, मेरे लिए एक सरल और प्रेरणादायक जीवनसाथी ढूंढो, ताकि मैं अपना संगीत जारी रख सकूं."
एआर रहमान और सायरा बानो के तीन बच्चे हैं - खतीजा, रहीमा और अमीन. लंबे समय तक साथ रहने के बावजूद, सायरा ने अपनी जिंदगी में आए दर्द और तनाव के कारण यह बड़ा फैसला लिया. इस मुश्किल समय में उन्होंने पब्लिक से सहयोग और प्राइवेसी की अपील की है. First Updated : Tuesday, 19 November 2024