AR Rehman Viral Video: अपनी पत्नी संग अवॉर्ड लेने पहुंचे AR Rehman, स्टेज पर पत्नी को हिंदी बोलने से किया मना, वीडियो वायरल

ऑस्कर विनिंग म्यूजिक कम्पोज़र एआर रहमान ने अपनी पत्नी को हिंदी में बोलने से जब मना किया तब वह उनके साथ अवॉर्ड लेने पहुंचे। जिसके पीछे की वजह जानकर आप हैरान हो जायेंगे।

हाइलाइट

  • इस के आगे सायरा इंग्लिश में बोलती हैं- आप सभी को गुड इवनिंग, मैं माफ़ी चाहूंगी मैं तमिल अच्छे से बोलना नहीं जानती

AR Rehman Viral Video:ऑस्कर विनिंग म्यूजिक कम्पोज़र एआर रहमान (Oscar winning music composer AR Rahman) का अभी हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं का विषय बना हुआ है। जिसमें वह अपनी पत्नी सायरा से हिंदी में नहीं बल्कि तमिल में बोलने के लिए कहते हैं। आप देख सकते हैं की पोन्नियन सेल्वन 2 के म्यूजिक कंपोजर (Music composer of Ponniyan Selvan 2) एआर रहमान (AR Rehman) अपनी पत्नी के साथ अवॉर्ड लेते हुए नज़र आ रहें हैं और साथ ही वह बताते हैं की उनकी पत्नी उनके हर इंटरव्यू को देखती हैं। 

रहमान ने अपनी पत्नी को हिंदी में बोलने से क्यों कर दिया मना?

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं की, आवार्ड लेने अपनी पत्नी सायरा के साथ आये एआर रहमान बताते हैं की वह अपने इंटरव्यू बार - बार देखना पसंद नहीं करते जबकि उनकी पत्नी उनके हर इंटरव्यू को बार -बार देखती हैं। क्योंकि मेरी पत्नी को मेरी आवाज़ काफी पसंद है। जिसके बाद यह सुन सायरा शर्मा जाती हैं और उन्हें बोलने के लिए माइक दिया जाता है। जिस पर रहमान अपनी पत्नी से कहते हैं की हिंदी में नहीं तमिल में बोलना। यह सुन वहां बैठे सभी लोग ठहाके लेने लगते हैं। 

आखिर क्यों नहीं बोलीं सायरा तमिल में ?

इस के आगे सायरा इंग्लिश में बोलती हैं- आप सभी को गुड इवनिंग, मैं माफ़ी चाहूंगी मैं तमिल अच्छे से बोलना नहीं जानती तो कृपया मुझे माफ़ करना। मैं बेहद ही खुश और उत्साहित हूँ क्योंकि उनकी आवाज़ मेरी फेवरेट है, मुझे इनकी आवाज से प्यार हो गया है मैं बस यही कहना चाहती हूँ। 

जानकारी के लिए आपको बता दें, कि एआर रहमान (AR Rehman) तमिल की वकालत करते नज़र आते हैं, इससे पहले भी उन्हें कई अवॉर्ड शोज़ में हिंदी बोलने पर स्टेज से चले गए थे। जिसके बाद उन्होंने बताया था की वह मज़ाक कर रहें हैं। 
 

calender
27 April 2023, 05:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो