'तेरे इश्क में नाचेंगे..' में आमिर खान ने किया था नशा, अर्चना पूरन सिंह ने किया खुलासा

Archana Puran Singh: अर्चना पूरन सिंह ने 90 के दशक में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. अभी हाल ही में एक्ट्रेस ने आमिर खान का एक किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि फिल्म राजा हिंदुस्तानी के गाने तेरे इश्क में नाचेंगे में एक्टर ने सच में शराब पी थी.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Archana Puran Singh: अर्चना पूरन सिंह सालों से कपिल शर्मा के शो का हिस्सा रही हैं, और अपनी अद्भुत हंसी के लिए जानी जाती हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि अर्चना सिर्फ इस शो की जज नहीं बल्कि वह कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. अर्चना पूरन सिंह ने सुपरस्टार आमिर खान के साथ भी काम किया है. अब इस बीच अर्चना ने आमिर खान को लेकर एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है जिसके बारे में आज हम आपसे बात करने वाले हैं.

अर्चना ने करिश्मा कपूर और आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' में मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म का एक गाना था जो कि काफी फेमस हुआ था. गाने का नाम है 'तेरे इश्क में नाचेंगे' जिसमें आमिर खान शराब के नशे में दिखाई दिए हैं. अब अर्चना ने इसको लेकर एक राज खोला है.

अर्चना ने बताई सच्चाई

'राजा हिन्दुस्तानी' फिल्म का गाना 'तेरे इश्क में नाचेंगे' जो लोगों को काफी पसंद आया था. गाने में आमिर खान ने शराबी की भूमिका निभाई है और उनको देखकर ऐसा लग रहा था कि मानों जैसे वो सच में शराब पी रखे हैं. आमिर खान की आंखें भी इस दौरान लाल थी जो कि अक्सर शराब पीने के बाद लोगों की हो जाती हैं.

अब अर्चना पूरन सिंह से सवाल किया गया कि, 'क्या आमिर खान ने शूट के वक्त पी रखी थी?'. तो इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि, 'मैं श्योर नहीं हूं लेकिन मैंने सुना है कि सीन करते वक्त वो नशे में थे. उनका रूम मेरे रूम के बगल में था लेकिन उन्होंने मेरे सामने तो शराब नहीं पी, लेकिन शायद उन्होंने पी हो.' 

अर्चना के रोल की बात करें तो अर्चना ने शालू नाम की महिला का रोल निभाया था. उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड का नॉमिनेशन भी मिला था. फिल्म साल 1996 में आई थी जो कि ब्लॉकबस्टर रही थी.

calender
19 September 2024, 11:26 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो