Arijit Singh Birthday Special: हिंदी सिनेमा जगत में अपनी आवाज से एक अलग पहचान बनाने वाले अरिजीत सिंह सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हैं। आज अरिजीत सिंह का 35वां जन्मदिन है, उनका जन्म 25 अप्रैल 1987 को जियागंज, मुर्शिदाबाद, वेस्ट बंगाल में एक पंजाबी सिख परिवार में हुआ था। उनको बचपन से ही सिंगिंग का शौक था इसलिए उन्होंने कम उम्र में ही सिंगिंग सीखना शुरू कर दिया था। अरिजीत सिंह सिंगिंग बैकग्राउंड से हैं उनकी मामी भारतीय क्लासिकल संगीत में माहिर हैं साथ ही उनके नानी-नाना भी गायक थे।
अरिजीत सिंह ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत 2005 में की थी, उस दौरान उनके गुरु राजेंद्र प्रसाद ने उन्हें गुरुकुल में भाग लेने को कहा था, उस समय अरिजीत सिंह महज 18 वर्ष के थे। इस शो में सिंगर को हार का सामना करना पड़ा था, इस सिंगिंग कंपटीशन में अरिजीत सिंह छठे स्थान पर रहे थे। हालांकि इस शो के दौरान संजय लीला भंसाली ने अरिजीत सिंह के कला को भांप लिया था। जिसके बाद भंसाली ने अरिजीत को फिल्म सांवरिया में यू शबनमी सॉन्ग के लिए ऑफर दिया था, लेकिन किसी वजह से फिल्म की स्क्रिप्ट बदल दी गई थी जिसके बाद अरिजीत सिंह का पहला गाना कभी रिलीज नहीं हो पाया। अरिजीत सिंह के सिंगिंग करियर में प्रीतम ने अहम भूमिका निभाई है।
अरिजीत सिंह ने हिंदी सिनेमा में अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत 2011 में आई फिल्म मर्डर से की थी, इस फिल्म में सिंगर ने 'फिर मोहब्बत करने चला है क्यों' गाया था जो लोगों को खूब पसंद आया था। लेकिन सिंगर को इंडस्ट्री में असली पहचान फिल्म 'आशिकी 2' के गानों से मिली, इसके बाद अरिजीत सिंह ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अरिजीत 'आज से तेरी, 'तेरा यार हूं मैं', 'जो भेजी थी दुआ', 'चन्ना मेरेया', 'मैं फिर भी तुमको चाहुंगा' आदि सुपरहिट गानों के लिए जाने जाते हैं। First Updated : Tuesday, 25 April 2023