Arjun- Gabriella Baby Boy: अर्जुन रामपाल दूसरी बार बने पिता, एक्टर ने लिखा- 'मां और बेटा दोनों ठीक'

Arjun- Gabriella Baby Boy: अर्जुन रामपाल दूसरी बार पिता बने हैं. अर्जुन ने ट्वीट कर बेबी बॉय की गुडन्यूज शेयर की है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • अर्जुन और ग्रैबिएला का पहले से एक बेटा है

Arjun- Gabriella Baby Boy:  अर्जुन रामपाल के घर में एक बार फिर नन्ही किलकारियां गूंजी हैं. अर्जुन और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स 20 जुलाई को दूसरी बार पेरेंट्स बन गए हैं. इस खुशखबरी को अपने फैन्स के साथ खुद अर्जुन ने साझा किया. उन्होंने ट्वीट करके अपने बेटे का इस दुनिया में स्वागत किया. 

दूसरी बार पिता बने अर्जुन 

अर्जुन रामपाल ने बेटे के जन्म की जानकारी ट्वीट करके दी. जिसमें उन्होंने लिखा कि 'मुझे और मेरे परिवार को आज एक खूबसूरत बच्चे का आशीर्वाद मिला है. मां और बेटा दोनों ठीक हैं. लव और ग्रेटिट्यूड से भरा हुआ हूं. आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद.' इसके साथ ही उन्होंने 20.07.2023 हैलो वर्ल्ड" लिखकर अपने बेटे का स्वागत किया. अर्जुन के ट्वीट करने के बाद उनके फैन्स ने उनको खूब बधाईयां दी. 

2019 में जन्मा था पहला बेटा

अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला के पहले से एक बेटा है जिसको गैब्रिएला ने 2019 में जन्म दिया था. अर्जुन और गैब्रिएला काफी समय से रिलेशनशिप में हैं. उनकी मुलाकात साल 2018 में कुछ दोस्तों के जरिए हुई थी. कुछ महीनों के बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. 

2019 में अर्जुन का हुआ था तलाक़ 

अर्जुन रामपाल की एक्स वाइफ मेहर जेसिया थीं. जिनके अर्जुन के दो बेटियां माहिका रामपाल और मायरा रामपाल हैं. अर्जुन और मेहर का 2019 में ऑफिशियली तौर पर तलाक हुआ था. 

'पेंटहाउस' में नज़र आयेंगे अर्जुन 

अर्जुन एक हिट मॉडल और एक्टर हैं. उन्होंने कई हिट फ़िल्में दी हैं. अर्जुन को आखिरी बार एक्शन फिल्म धाकड़ में देखा गया था. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. जल्द ही वह अब्बास मस्तान की आने वाली फिल्म 'पेंटहाउस' में नज़र आयेंगे. इस फ़िल्म में उनके साथ बॉबी देओल भी नज़र आएंगे. इसके साथ ही वो जल्द स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म 'क्रैक' में भी नज़र आएंगे. इस फिल्म में अर्जुन के साथ विद्युत जामवाल और जैकलीन फर्नांडीज भी हैं.


 

calender
21 July 2023, 09:28 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो