अर्जुन रामपाल का छलका दर्द, कहा- 'हम मर्द बेवकूफ होते हैं, तलाक लेना बहुत मुश्किल था'

Arjun Rampal On Divorce: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल हाल ही में, एक पॉडकास्ट में आए और कई मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें से एक उनकी पूर्व पत्नी मेहर जेसिया के साथ उनकी असफल शादी थी. उन्होंने कहा कि यह बहुत मुश्किल था और आसान नहीं था. मेहर से अर्जुन ने 1998 में शादी की थी. इससे उनकी दो बेटियां हैं, जिनके नाम माहिका और मायरा है. उनका तलाक 2019 में हो गया था.

JBT Desk
JBT Desk

Arjun Rampal On Divorce: एक्टर अर्जुन रामपाल ने मॉडल मेहर जेसिया से अपने तलाक के बारे में खुलकर बात की है. एक इंटरव्यू में उन्होंने माना कि शायद उन्होंने बहुत छोटी उम्र में शादी कर ली थी. मेहर से अर्जुन ने 1998 में शादी की थी. इससे उनकी दो बेटियां हैं, जिनके नाम माहिका और मायरा है. कपल का तलाक 2019 में हो गया था. 

इसके बाद अर्जुन रामपाल का रिश्ता मॉडल गैब्रिएला डेमेट्रियड्स संग शुरू हुआ था, जिनसे अब एक्टर का एक बेटा है. एक्टर ने बताया कि अब उनका रिश्ता मेहर जेसिया से काफी स्ट्रॉन्ग है और मेहर संग उनकी दोनों बेटियों की गैब्रिएला संग अच्छी बनती है.

अर्जुन रामपाल का छलका दर्द

अर्जुन ने रणवीर से बात करते हुए कहा- आप रिश्ता टूटने का इल्जाम किसी एक पर नहीं लगा सकते हैं. जो गलतियां हुई हैं उसके बारे में सोचना जरुरी है. जब आप सब बंद करके अपने बारे में सोचेंगे तो आपको खुद में कई कमियां नजर आएंगी. अपने साथ दूसरे शख्स की कमियों के बारे में भी आपको पता चलेगा. मगर रिश्ते के लिए आपको ही सब ठीक करना है.

जल्दी कर ली शादी

अर्जुन और मेहर ने साल 1998 में शादी कर ली थी. जल्दी शादी करने पर अर्जुन ने कहा- शादी के लिए 20-30 की उम्र बहुत कम है. मैंने 24 की उम्र में शादी कर ली थी जो बहुत जल्दी थी. आदमी औरतों की तुलना में धीर-धीरे मैच्योर होते हैं और ये साबित हो चुका है कि हम मर्द बेवकूफ होते हैं.  अर्जुन ने कहा कि किसी रिश्ते के फेल होने पर किसी एक शख्स पर इल्जाम नहीं लगाया जा सकता. जो गलतियां की गई हैं उनके बारे में सोचा जाना जरूरी है. 

शादी टूटने का जिम्मेदार खुद को मानते हैं

अर्जुन अपनी शादी टूटने का जिम्मेदार खुद को ही मानते हैं. उन्होंने कहा- मेहर से तलाक लेना बहुत मुश्किल था क्योंकि उसका सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ता है.  बता दें मेहर और अर्जुन की दो बेटियां हैं. जिनके साथ वो अक्सर समय बिताते नजर आते हैं. वो उनके साथ सोशल मीडिया पर फोटोज भी शेयर करते रहते हैं. अर्जुन अपने से 14 साल छोटी मॉडल ग्रैबिएला को डेट कर रहे हैं. इस कपल के दो बच्चे भी हैं. अर्जुन और ग्रैबिएला ने अभी तक शादी नहीं की है. दोनों लिव-इन में रहते हैं.

calender
01 August 2024, 09:30 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो