प्यार, संगीत और वादों से सजी अरमान-आशना की शादी, खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट कर लिखा- तू ही मेरा घर

Armaan Malik Wedding: सिंगर अरमान मलिक ने अपनी गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ के साथ एक निजी समारोह में शादी की. जिसकी सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की, उन्होंने लिखा, "तू ही मेरा घर." जिसके बाद लोगों ने भी दोनों को बधाई देना शुरू कर दिया.

Armaan Malik Wedding: सिंगर अरमान मलिक ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. अरमान ने अपनी गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ के साथ एक निजी समारोह में शादी की. दोनों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लोगों को इस बात की जानकारी दी है. 

शादी की खूबसूरत झलकियां

तस्वीरों में कपल को कलर को-ऑर्डिनेटेड आउटफिट्स में देखा जा सकता है. आशना ने नारंगी रंग का खूबसूरत लहंगा पहना है, जबकि अरमान ने पेस्टल-शेड का शेरवानी सूट चुना. तस्वीरों में दोनों शादी के रस्मों का आनंद लेते हुए खुशी से झूमते नजर आ रहे हैं. वहीं, अरमान ने कैप्शन में लिखा, "तू ही मेरा घर"

बधाई के मैसेज की भरमार

पोस्ट के कमेंट सेक्शन में बधाइयों की बाढ़ आ गई. सोफी चौधरी ने लिखा, "ओह माय गॉड! बधाई हो." आहना कुमरा ने लिखा, "बधाई." वरुण धवन ने भी पोस्ट को लाइक किया.

अरमान और आशना की सगाई

आपको बता दें कि अरमान और आशना ने अगस्त 2023 में सगाई की थी. सगाई की खबर शेयर करते हुए गायक ने रोमांटिक तस्वीरों की एक सीरीज पोस्ट की थी. एक तस्वीर में अरमान घुटनों पर बैठकर रिंग प्रपोज करते नजर आए, जबकि अन्य तस्वीरों में कपल बेहद प्यारे अंदाज में पोज देता दिखा. अरमान ने लिखा था, "और हमारी हमेशा की कहानी अभी शुरू हुई है."

अरमान मलिक का करियर

अरमान मलिक अपने गानों 'वजह तुम हो,' 'बोल दो ना जरा,' और 'बुट्टा बोम्मा' के लिए फेमस है. उन्होंने ब्रिटिश गायक एड शीरन के गाने '2 स्टेप' के नए वर्जन पर भी काम किया है. वहीं, आशना श्रॉफ की बात करें तो, ये एक भारतीय फैशन और ब्यूटी ब्लॉगर और यूट्यूबर है. उन्हें 'कॉस्मोपॉलिटन लक्ज़री फैशन इन्फ्लुएंसर ऑफ द ईयर 2023' के खिताब से नवाजा गया था. 
 

calender
02 January 2025, 05:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो