Armaan Malik New Song:  youtuber अरमान मलिक का एक और नया गाना 'जहर' रिलीज, कुछ ही घंटों में 70 हजार मिल चुके व्यूज

Armaan Malik New Song:  यूट्यूबर अरमान मलिक का नया गाना रिलीज हुआ है, इस गाने का नाम  'जहर' है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस गाने को रिलीज होने के चंद घंटे बाद ही 70 हजार व्यूज के पार हो गए है।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Armaan Malik New Song Released: अरमान मलिक यूट्यूब (youtube) पर काफी फेमस है। वह अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों बटोरते रहते हैं। ऐसे में उनके फैंस भी उनकी हर अपडेट जानने के लिए बेताब रहते हैं। अरमान मलिक एक फेमस युट्यूबर तो हैं ही साथ-साथ वह अपने गानों को लेकर भी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। हाल ही में अरमान ने अपना एक नया गाना  'जहर' रिलीज किया है जो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। 

अरमान मलिक का नया गाना  'जहर' रिलीज 

यूट्यूब अरमान मलिक ने अपना नया गाना  'जहर' रिलीज किया है, इस गाने को उन्होंने अयूब खान के साथ मिलकर डायरेक्ट किया है। इस गाने में अरमान मलिक के साथ वैष्णवी चौधरी नजर आ रही हैं। गाने में दोनों की केमिस्ट्री काफी जबरदस्त लग रही है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।  'जहर' सॉन्ग को हरदीप खान ने गाया है और बॉबी आलम ने लिखा है। गाने को शाह रेहान ने कंपोज किया है, जो यूट्यूब पर काफी ट्रेंड कर रहा है।

अरमान मलिक कानया गाना रिलीज होते हीं youtube पर छाया 

अरमान मलिक का नया सॉन्ग  'जहर' को रिलीज किए अभी कुछ ही वक्त हुए हैं और ये youtube पर ट्रेंड कर रहा है। अब तक इस गाने को 70 हजार व्यूज मिल चुके हैं। दर्शक इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं साथ हीं अरमान मलिक और वैष्णवी चौधरी की केमिस्ट्री को भी खूब पसंद कर रहे हैं।

देखें सॉन्ग-

आपको बता दें कि अरमान मलिक अपनी पर्सनल ब्लॉग के कारण भी खूब सुर्खियों में रहते हैं। अरमान ने दो शादियां की हैं,पहली शादी पायल मलिक से और दूसरी शादी कृतिका मलिक से की है। हाल ही में उनकी दोनों पत्नियों ने बच्चें को जन्म दिया है।  

calender
15 June 2023, 03:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो