Aarya 3 Teaser: आर्या 3 का टीजर हुआ रिलीज , खूंखार अवतार में लौटी सुष्मिता सेन

Aarya 3 Teaser: सोमवार को सुष्मिता सेन की पॉपुलर वेब सीरीज'आर्या 3' का टीजर रिलीज हो चुका है. सुष्मिता सेन के 30 सेकंड का यह टीजर काफी दमदार है.

Aarya 3 Teaser: आखिरकार इंतजार हुआ खत्म! सोमवार को सुष्मिता सेन की पॉपुलर वेब सीरीज'आर्या 3' का टीजर रिलीज हो चुका है. सुष्मिता सेन के 30 सेकंड का यह टीजर काफी दमदार है. जिसमें वह अपने दुश्मनों से तलवार से लड़ती नजर आ रही है. 

टीजर के लिंक को साझा करते हुए, डिज़्नी+ हॉटस्टार ने इंस्टाग्राम पर लिखा,"जिसके सर पे ताज होता है, निशाना भी उसमें ही पे होता है. #HotstarSpecials #Aarya सीजन 3, 3 नवंबर से स्ट्रीमिंग केवल @disneyplushotstar #AaryaS3OnHotstar पर."

सुष्मिता सेन की 'आर्या' का पहला भाग साल 2020 में रिलीज हुआ था. पहला पार्ट लोगों को इतना पसंद आया कि दूसरे पार्ट की डिमांड होने लगी. वहीं जब साल 2022 में पार्ट इस सीरीज का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ. वहीं अब सुष्मिता सेन आर्या का पार्ट 3 लेकर लौट रही हैं. इसक तीसरा सीजन 3 नवंबर को आएगा.

सुष्मिता को आखिरी बार जियो सिनेमा की ताली में देखा गया था, जहां उन्होंने ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट श्रीगौरी सावंत का किरदार निभाया था.

calender
09 October 2023, 08:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो