55वां जन्मदिवस मना रहे आशुतोष राणा, आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ बेहतरीन किस्से

Ashutosh Rana birthday: आशुतोष राणा भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का वो नाम हैं जिनकी पहचान खुद उनके अभिनय से बन चुकी है. उन्होंने आर्ट फिल्मों में भी शानदार अभिनय किया है और कमर्शियल फिल्मों में भी अपने किरदार से एक मजबूत पहचान बनाई है. ऐसे में आइए जानते हैं आशुतोष राणा के जन्मदिवस पर उनके जीवन से जुड़े कुछ अहम किस्सों के बारे में.

Amit Kumar
Edited By: Amit Kumar

 

Ashutosh Rana birthday: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आशुतोष राणा को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है. वह बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों में अपने किरदारों से गहरी छाप छोड़ चुके हैं. आज, 10 नवंबर को, आशुतोष राणा अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 10 नवंबर 1967 को मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गदरवारा गांव में हुआ था. 

आशुतोष राणा भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का वो नाम हैं जिनकी पहचान खुद उनके अभिनय से बन चुकी है. उन्होंने आर्ट फिल्मों में भी शानदार अभिनय किया है और कमर्शियल फिल्मों में भी अपने किरदार से एक मजबूत पहचान बनाई है. दो दशकों से ज्यादा लंबे करियर में उन्होंने न केवल खलनायक की भूमिकाएं निभाईं, बल्कि पॉजिटिव किरदारों में भी खुद को साबित किया. अधिक जानकारी के लिए देखें ये रिपोर्ट....

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो