Asur 2 Review: ‘Asur 2’ में अरशद वारसी और बरुण सोबती की एक्टिंग ने जीता दर्शकों का दिल, पहले एपिसोड को मिल रहा अच्छा रिसपॉन्स

 Asur 2 Review: बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी और बरुण सोबती हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज असुर 2 से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। असुर 2 रिलीज हो चुकी है, इस सीरीज के पहले एपिसोड को दर्शकों का बेसुमार प्यार मिल रहा है।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

एक्टर अरशद वारसी और बरुण सोबती की धमाकेदार सीरीज असुर 2 को लेकर दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया है इस वेब सीरीज को जियो सिनेमा से रिलीज कर दिया गया है। इस सीरीज का पहला पार्ट देखने के बाद से ही दर्शकों में दूसरे पार्ट देखने का बज बन हुआ था। असुर 2 के पहले पार्ट को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

असुर 2 जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जा रहा है, इस सीरीज के पहले एपिसोड को देखने के बाद ट्विटर पर लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं तो चलिए जानते है दर्शकों को असुर 2 का फर्स्ट एपिसोड कैसा लगा।

असुर 2 का हर एपिसोड हर दिन रिलीज किया जाएगा, इस बीच दर्शकों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, फिलहाल इस सीरीज का एक एपिसोड जारी किया गया है, इस एपिसोड को देखने के बाद दर्शकों में सभी एपिसोड देखने की एक्साइटमेंट बनी हुई है। असुर 2 के पहले एपिसोड को देखने के बाद एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, वो हर रोज एक एपिसोड देखने के लिए इंतजार सकते हैं इसलिए जब सब रिलीज हो जाएंगे तब देखेंगे।

कैसी है असुर 2 की कहानी

असुर 2 की कहानी एक बच्चे की है जो खुद को एक कली मानता है, इस कहानी के शुरुआत में महाभारत का किस्सा कारावास से भागे 3 कैदियों को सुनाता है, जो अपने कर्तव्य और उद्देश्य की चर्चा करते हुए अपनी ही साथी की हत्या कर देता है। वह यह ठान लेता है कि अब कलियुग को चरम सीमा पर पहुंचने का समय आ गया है।

असुर 2 में अरशद वारसी और बरुण सोबती की एक्टिंग दमदार

वैसे तो असुर 2 में सभी कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय किया है लेकिन अरशद वारसी और बरुण सोबती की एक्टिंग को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है, दर्शकों को उनकी एक्टिंग खूब पसंद आ रही है। वह बरुण अरशद पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। इस सीरीज में सभी स्टार का किरदार लाजवाब है जो एक नया ट्विस्ट लेकर आते हैं।

असुर 2 पर दर्शकों का खूब रिएक्शन देखने को मिल रहा है एक यूजर ने लिखा है, मास्टरपीस, वही दूसरे ने लिखा है बरुण की एक्टिंग फायर है, वही एक तीसरे ने लिखा है इस सीरज के डायलॉग्स कमाल है।

calender
01 June 2023, 10:56 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो