अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ब्लैक’ फेम आयशा कपूर ने रचाई शादी, बॉयफ्रेंड आदम ओबेरॉय संग लिए सात फेरे

अमिताभ बच्चन की फिल्म ब्लैक में छोटी रानी मुखर्जी का किरदार निभाने वाली आयशा कपूर ने अपने बॉयफ्रेंड एडम ओबेरॉय से शादी कर ली है. यह खूबसूरत शादी दिल्ली में एक निजी समारोह में संपन्न हुई, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए. आयशा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो लाइट-पिंक लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं एडम व्हाइट शेरवानी और पिंक साफा में बेहद हैंडसम लग रहे हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

बॉलीवुड फिल्म ब्लैक में छोटी रानी मुखर्जी का किरदार निभाकर सुर्खियां बटोरने वाली अभिनेत्री आयशा कपूर ने शादी कर ली है. उन्होंने अपने लॉन्ग-टाइम बॉयफ्रेंड आदम ओबेरॉय संग दिल्ली में एक निजी समारोह में सात फेरे लिए. उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं.  

आयशा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वेडिंग एल्बम से कुछ खास झलकियां शेयर की हैं, जिनमें उनकी शादी और प्री-वेडिंग सेरेमनी की शानदार तस्वीरें शामिल हैं. उन्होंने हाल ही में केरल के कोवलम बीच पर बैचलरेट पार्टी भी एन्जॉय की थी, जिसकी तस्वीरें भी खूब पसंद की गई.

पिंक लहंगे में दुल्हन बनी आयशा

अपनी शादी के दिन आयशा कपूर ने बेहद खूबसूरत लाइट-पिंक लहंगा पहना, जिसे उन्होंने डायमंड ज्वेलरी और ट्रेडिशनल रेड चूड़े के साथ कंप्लीट किया. वहीं, उनके पति आदम ओबेरॉय ने व्हाइट शेरवानी और पिंक साफा पहनकर रॉयल लुक अपनाया.  आयशा द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में दोनों को बेहद खुश देखा जा सकता है. उनके वेडिंग फोटोज और वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और इस जोड़ी को बधाइयां दे रहे हैं.  

आयशा कपूर का करियर और पर्सनल लाइफ  

आयशा कपूर का जन्म और पालन-पोषण ऑरोविले, तमिलनाडु में हुआ था. वह हाइडसाइन (Hidesign) ब्रांड के फाउंडर दिलीप कपूर की बेटी हैं.आयशा को संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक से जबरदस्त पहचान मिली थी, जिसमें उन्होंने एक नेत्रहीन लड़की का किरदार निभाया था. दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म के दौरान रणबीर कपूर, जो फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर थे, उन्होंने आयशा को किरदार के लिए ट्रेन किया था. इसके बाद आयशा साल 2009 में फिल्म सिकंदर में भी नजर आईं, लेकिन फिर उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली. फिलहाल वह इंटीग्रेटिव न्यूट्रीशन हेल्थ कोच के रूप में काम कर रही हैं और हेल्थ व वेलनेस से जुड़ी अपनी नई जर्नी को एन्जॉय कर रही हैं.

सोशल मीडिया पर मिल रही बधाइयां

शादी के बाद से ही सोशल मीडिया पर आयशा और आदम को ढेरों बधाइयां मिल रही हैं. फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक, सभी ने उनके नए जीवन की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी हैं.  

calender
24 March 2025, 01:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो