Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम लला की नगरी पहुंचे टीवी के राम-सीता और लक्ष्मण, भव्य अंदाज में हुआ स्वागत, देखें वीडियो

Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को राम लला की नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है. इस बीच रामानंद सागर के सीरियल रामायण के राम-सीता और लक्ष्मण अयोध्या पहुंच गए हैं. इस दौरान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी का दिन सभी देशवासियों के लिए ऐतिहासिक दिन होने जा रहा है. इस दिन अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हैं जिसके लिए सभी लोग काफी उत्साहित है. इस भव्य राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी इसके लिए जोरो-शोरों से तैयारियां चल रही है. इस बीच टीवी के राम सीता और लक्ष्मण अयोध्या नगरी पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया.

अयोध्या नगरी पहुंचे टीवी के राम सीता और लक्ष्मण-

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले से ही अयोध्या में पूजा-पाठ शुरू हो गई है. इस बीच टीवी के लोकप्रिय राम-सीता और लक्ष्मण अयोध्या पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान की वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है जिसमें दीपिका चिखलिया लाल रंग की साड़ी पहनी हुई नजर आ रही हैं. वहीं अरुण गोविल और सुनील लहरी पीले रंग के कुर्ते और धोती में नजर आ रहे हैं. वीडियो में आगे देख सकते हैं कि, उनके आस-पास काफी भीड़ नजर आ रही हैं. तीनों स्टार्स पूरी भीड़ के साथ जाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर सभी यूजर्स जय श्री राम के कमेंट कर रहे हैं.

न्योता न मिलने पर नाराज थे टीवी के लक्ष्मण-

गौरतलब है कि, कुछ दिन पहले सुनील लहरी का एक वीडियो सामने आया था जिसमें कहते हुए नजर आ रहे थे कि, उन्हें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए न्योता नहीं मिला है जिस वजह से वो काफी नाराज है. हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद फैंस काफी खुश हो गए हैं. वहीं दर्शकों को टीवी के राम-सीता और लक्ष्मण को एक साथ देखकर काफी अच्छा लग रहा है.

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में कई दिग्गज हस्तियां होंगी शामिल-

अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य कार्यक्रम के लिए बॉलीवुड, राजनीति और खेल जगत की बड़ी हस्तियों को न्योता भेजा गया है. जिसमें अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, विंदु द्वारा सिंह, अक्षय कुमार सहित कई बॉलीवुड स्टार का नाम शामिल है. इसके अलावा खेल जगत और राजनीतिक जगत से भी कई बड़ी हस्तियां इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे.

calender
17 January 2024, 04:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो