Ira-Nupur Wedding: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की लाडली आयरा अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से शादी कर ली है. आज दौनों ने अपने परिवार और करीबियों की मोजूदगी में एक-दूसरे से शादी रचा ली है.
नूपुर और आयरा बेहद प्यारे लग रहे हैं. नूपुर ने खास मौके पर पिंक और ब्लू कलर का लहंगा पहना है, वहीं नूपुर नीले रंग के कुर्ते पाजामा में डैशिंग लग रहे हैं.
इस तस्वीर में आमिर खान और रीना दत्ता अपने बेटी और दामाद के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि आयरा खान और नुपुर शिखरे ने कोर्ट मैरिज की है और वे उदयपुर में वेडिंग रिपेस्शन देंगे.