Ira-Nupur Wedding: शादी के बाद आमिर खान के दामाद ने पहनी शेरवानी, पहली तस्वीर आई सामने

Ira-Nupur Wedding: आमिर खान की बेटी आयरा खान और नूपुर शिकरे ने आज 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज कर ली है. वहीं अब इन दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

calender
1/4

Ira-Nupur Wedding

Ira-Nupur Wedding: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की लाडली आयरा अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से शादी कर ली है. आज दौनों ने अपने परिवार और करीबियों की मोजूदगी में एक-दूसरे से शादी रचा ली है.

2/4

Ira-Nupur Wedding

नूपुर और आयरा बेहद प्यारे लग रहे हैं. नूपुर ने खास मौके पर पिंक और ब्लू कलर का लहंगा पहना है, वहीं नूपुर नीले रंग के कुर्ते पाजामा में डैशिंग लग रहे हैं.

3/4

Ira-Nupur Wedding

इस तस्वीर में आमिर खान और रीना दत्ता अपने बेटी और दामाद के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं.

4/4

Ira-Nupur Wedding

बता दें कि आयरा खान और नुपुर शिखरे ने कोर्ट मैरिज की है और वे उदयपुर में वेडिंग रिपेस्शन देंगे.