बाबा सिद्दीकी ने खत्म करवाई थी सलमान और शाहरुख की लड़ाई, इफ्तार पार्टी में हुई थी 5 साल बाद दोस्ती

Baba Siddiqui: पूर्व विधायक और महाराष्ट्र के मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनके बेटे जीशान के कार्यालय के सामने तीन हमलावरों ने गोली मार दी. उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, हालांकि उनकी मृत्यु हो गई. इस बीच आज हम आपको बाबा सिद्दीकी  की उस इफ्तार पार्टी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें सलमान और शाहरुख के बीच चल रही 5 साल की लड़ाई खत्म हुई थी और दोनों फिर से दोस्त बन गए थे. तो चलिए जानते हैं.

calender

Baba Siddiqui Murder: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को उनके कार्यालय के पास गोली मार दी गई. गोली लगने के बाद उन्हें लीलावती  अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई. मुंबई पुलिस ने हमले के सिलसिले में करनैल सिंह और धर्मराज कश्यप नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य होने का दावा किया है. दोनों ने कथित तौर पर पुलिस को बताया है कि वे पिछले एक महीने से सिद्दीकी की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे.

राजनीतिक दुनिया के लिए, बाबा सिद्दीकी एक नेता, पूर्व विधायक और एक तरह के मसीहा थे, लेकिन फिल्म उद्योग के लिए, वह एक संरक्षक और अक्सर मध्यस्थ थे. ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि वही वो शख्स है जिसने शाहरुख और सलमान के बीच सालों से हो रही लड़ाई को खत्म किया था. आज हम आपको यही किस्सा बताने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं.

कैटरीना के बर्थडे पर हुई थी लड़ाई

साल 2013 में हिंदी सिनेमा के दो सबसे बड़े सुपरस्टार - शाहरुख खान और सलमान खान के बीच कुछ बात को लेकर काफी विवाद बढ़ गया था. इस विवाद के कारण दोनों की दोस्ती में दरार आ गया जो करीब 5 साल तक चला. कहा जाता है कि कैटरीना कैफ के बर्थडे पर शाहरुख  और सलमान खान के बीच काफी झगड़ा हुआ था. इसी झगड़े के बाद से दोनों एक दूसरे से बात करना बंद कर दिए थे.

बाबा सिद्दीकी ने खत्म करवाई 5 साल पुरानी दुश्मनी!

उस दौरान बॉलीवुड गुटों में बंटा हुआ था और निर्माता दो सबसे बड़े सितारों के बीच इस सत्ता संघर्ष को लेकर चिंतित थे. इसी दौरान बॉलीवुड में एक ऐसे शख्स की एंट्री हुई जिसका सिनेमा से कोई लेना देना नहीं था. इस राजनेता ने न केवल दोनों सुपरस्टार के बीच चल रही लड़ाई को खत्म किया बल्कि इसे इस तरह से किया कि दोनों खान फिर से इंडस्ट्री के सबसे अच्छे दोस्त बन गए.

ऐसे खत्म हुआ 5 साल पूराना झगड़ा?

दरअसल, बाबा सिद्दीकी मुंबई के एक राजनेता थे जो उस समय बांद्रा पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से विधायक थे. हर ईद पर उनकी इफ्तार पार्टी दक्षिण मुंबई में काफी फेमस थी जिसमें दिग्गज चेहरे शामिल होते थे. ऐसा कहा जाता है कि सिद्दीकी से उद्योग के अंदरूनी लोगों ने सलमान और शाहरुख के बीच मध्यस्थता करने का अनुरोध किया था.

उन्होंने इफ्तार पार्टी में शाहरुख को सलमान के पिता, अनुभवी पटकथा लेखक सलीम खान के बगल में बैठाया. इसके बाद दोनों कुछ देर बात करते हैं. उसके बाद सलमान टेबल पर आते हैं और फिर शाहरुख़ उठते हैं और दोनों सलमान को गले लगा लेते हैं. ये सब देख बाबा सिद्दीकी उनके पास आते हैं और फ़ोटोग्राफ़रों से फ़ोटो क्लिक करने के लिए कहते हैं. और बस इसी तरह, बॉलीवुड के सबसे बड़े झगड़े को सिद्दीकी ने ईद की शुभकामनाओं और कुछ अच्छे पुराने पारिवारिक संबंधों का उपयोग करके समाप्त कर दिया. First Updated : Sunday, 13 October 2024