Baby John Box Office Prediction: लंबे इंतजार के बाद वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. 25 दिसंबर, क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बेबी जॉन' वरुण धवन की पिछले पांच सालों की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हो सकती है.
पहले दिन धमाकेदार कमाई का अनुमान
वहीं आपको बता दें कि 'बेबी जॉन' को लेकर सिनेमा प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही 1.26 लाख से ज्यादा टिकट बेच डाले थे. इसने एडवांस बुकिंग से 3.52 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जो ब्लॉक सीट्स के साथ बढ़कर 5.09 करोड़ रुपए तक पहुंच गया. फिल्मीबीट के मुताबिक, 'बेबी जॉन' पहले दिन 11 से 13 करोड़ रुपए का कारोबार कर सकती है. अगर ऐसा होता है, तो यह वरुण धवन की पिछले पांच सालों में सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन जाएगी.
पिछले रिकॉर्ड को देगी चुनौती
पिछले पांच सालों में वरुण धवन की फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन इस प्रकार रहा है:-
हालांकि, 'कलंक' ने शानदार शुरुआत के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन किया था. वहीं, 'बेबी जॉन' के लिए दर्शकों का रिस्पॉन्स इसे वरुण धवन के करियर की बड़ी हिट बना सकता है.
क्रिसमस का फायदा
इसके अलावा आपको बता दें कि फिल्म को क्रिसमस की छुट्टी का फायदा मिल रहा है. इसके साथ ही वरुण धवन की स्टार पावर और एडवांस बुकिंग के मजबूत आंकड़े 'बेबी जॉन' के पहले दिन के कलेक्शन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं. First Updated : Wednesday, 25 December 2024