Bado Badi Song Deleted: यूट्यूब ने डिलीट किया चाहत फतेह अली खान का गाना, जानिए क्यों

Bado Badi Song Deleted: हाल में इंटरनेट सेंसेशन बन जाने वाले चाहत फतेह अली खान का गाना बदो-बदी अब यूट्यूब से डिलीट हो गया है. जानिए आखिर यूट्यूब ने यह कदम क्यों उठाया है.

calender

Bado Badi Song Deleted: कॉमिक अंदाज में गाने गाकर सोशल मीडिया पर शोहरत हासिल करने वाले चाहत फतेह अली खान का मशहूर गाना 'बड़ो बदी' (Bado Badi Song Delete) यूट्यूब ने डिलीट कर दिया है. चाहत फतेह अली खान का यह गाना बीते जमाने के मशहूर गाने 'अख लड़ी बदो बदी' का रीमेक था, जिसे यूट्यूब पर बहुत जल्द ही 28 मिलियन व्यूज मिले थे.

इस गाने को ना सिर्फ पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स अपनी रील्स (शॉर्ट वीडियोज) पर डाल रहे थे बल्कि भारतीय यूजर्स समेत कुछ भारतीय कलाकारों ने भी इस पर वीडियो बनाए. हालाकि, कॉपीराइट के कारण इस वायरल गाने बदो बदी को अब यूट्यूब से हटा दिया गया है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यूट्यूब ने चाहत फतेह अली खान के गाने बदो-बदी को गैरकानूनी तरीके से गाने और अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करने के कारण डिलीट कर दिया है.

Chata Fateh Ali Khan

याद रहे कि चाहत फतेह अली खान ने अपने कई गानों के बाद पिछले महीने 'बदो-बदी' रिलीज किया था. मलिका तरनम नूरजहां के मशहूर पंजाबी गीत 'अख लड़ी बादो बदो' को चाहत फतेह अली खान ने बिना इजाज़त के गाया और यूट्यूब पर अपलोड कर दिया.

वहीं इन दिनों चाहत फतेह अली खान भी मशहूर कव्वाल उस्ताद नुसरत फतेह अली खान के गाए मशहूर गाने 'जय तू अखियां दे सामने नहीं रहना' के रीमेक में बिजी हैं. इसके अलावा वह 17 जून को संभावित ईद उल अज़हा (बकरीद) पर फिल्मी दुनिया में डेब्यू भी करने जा रहे हैं.

First Updated : Thursday, 06 June 2024