करण औजला के कॉन्सर्ट में पहुंचे बादशाह ने तोड़ा ट्रैफिक नियम, पुलिस ने काटा चालान
Badshah news: सिंगर बादशाह को गुरुग्राम में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना महंगा पड़ गया जब टैफिक पुलिस ने सिंगर का चालान काट दिया. गुरुग्राम के सेक्टर 68 में करण औजला के कॉन्सेर्ट में सिंगर पहुंच रहे थे. इस दौरान रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने पर पुलिस ने 15 हज़ार 500 रुपए का चालान काटा.
Badshah news: फेमस रैपर और सिंगर बादशाह को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना उन्हीं पर भारी पड़ गया. गुरुग्राम पुलिस ने उनकी गाड़ी के गलत साइड चलने पर कार्रवाई करते हुए चालान काटा है. बता दें कि बादशाह गुरुग्राम के एक मॉल में आयोजित करण औजला के कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.
काले रंग की थार गाड़ी पर लगा फाइन
बादशाह गुरुग्राम के सेक्टर 68 स्थित एयरिया मॉल पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि वह काले रंग की थार गाड़ी में सवार थे, जो पानीपत के एक युवक के नाम पर रजिस्टर्ड है. गाड़ी को रॉन्ग साइड से चलाया गया, जिसके चलते सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे. मामले पर एक्शन लेते हुए गुरुग्राम पुलिस ने चालान जारी किया.
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने गलत साइड गाड़ी चलाने के लिए बादशाह पर 15,500 रुपये का भारी चालान लगाया है. इसके अलावा पुलिस ने घटना की सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ले ली है.
सोशल मीडिया पर उठे सवाल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर इस घटना को लेकर लोगों ने सवाल खड़े किए. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बादशाह के खिलाफ फाइन लगाया.
पहले भी इन एक्टर पर लग चुका फाइन
आपको बता दें कि बादशाह अकेले नहीं हैं जो ट्रैफिक नियम तोड़ने पर जुर्माना लगा हैं. इससे पहले, अभिनेता कार्तिक आर्यन को सिद्धिविनायक मंदिर में अपनी गाड़ी नो पार्किंग जोन में खड़ी करने के चलते फाइन भरना पड़ा था. वहीं, एक्टर वरुण धवन पर भी ट्रैफिक नियम तोड़ने की वजह से ई-चालान जारी किया गया था.