Bawaal Twitter Review: फिल्म 'बवाल' में जाह्नवी और वरुण धवन की एक्टिंग जबरदस्त, लोगों ने कहा- 2023 की बेहतरीन फिल्म

Bawaal Release: वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म बवाल की जमकर तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया पर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. यूजर्स इस फिल्म को इस साल (2023) की सबसे बेहतरीन फिल्मों में एक बताया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Bawaal Twitter Review:  नितेश तिवारी की डायरेक्शन में बनी फिल्म बवाल सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव  रिस्पॉन्स मिला है. दंगल, छिछोरे, भूतनाथ रिटर्न्स जैसी बड़ी फिल्मों के बाद दर्शकों ने फिल्म बवाल को एंटरटेनर बताया है. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज की गई है. ये ट्रैफिक रोमांटिक फिल्म 2023 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी पहली बार पर्दे पर देखने को मिली है. तो चलिए जानते हैं दर्शकों को यह फिल्म कैसी लगी?.

कैसी है वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'बवाल'-

वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की मजेदार फिल्म 'बवाल' का प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है. वहीं इस फिल्म को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं. कई लोगों ने इस फिल्म को सुपरहिट बताया है, तो कई लोगों को फिल्म में जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की एक्टिंग जबरदस्त लगी है. फिल्म 'बवाल' में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर पति पत्नी के रोल में नजर आ रहे हैं. इन दोनों की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है.

एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, वरुण धवन हमेशा अपनी एक्टिंग से दिल जीत लेते हैं. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है- मैं जस्ट अभी बवाल देखी हूं और वरुण जाह्नवी की  एक्टिंग की फैन हो गई हूं, फिल्म की स्टोरी बहुत अच्छी है, ये फिल्म जरूर देखें.

बवाल स्टारकास्ट-

फिल्म बवाल में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर के अलावा मनोज पहावा और अंजुमन सक्सेना भी हैं. वही इस फिल्म की रिव्यू की बात करे तो ओवरऑल बवाल फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिले हैं.

calender
21 July 2023, 04:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो